आज का मौसम : एमपी के 9 जिलों में भारी बारिश का अलर्ट, मौसम विभाग ने दी चेतावनी....

मौसम विभाग का बहुत अधिक भारी बारिश का अलर्ट...

भोपाल, 11 सिंतबर 2024, खबर डिजिटल न्यूज नेटवर्क.../ आज का मौसम : मध्यप्रदेश में मानसून का आखिरी दौर चल रहा है, मानसून के अंतिम दौर में एमपी के कई इलाकों में मौसम विभाग द्वारा आज भारी बारिश की चेतावनी जारी की गयी है। 

 

मौसम विभाग के अनुसार आने वाले 24 घंटों में मध्यप्रदेश के 9 जिलें - अशोकनगर, बैतूल, भोपाल, दमोह, गुना, नर्मदापुरम्, नरसिंहपुर,राजगढ़, सीहोर समेत आसपास के इलाकों में बिजली गिरने के साथ बहुत भारी बारिश का अलर्ट जारी किया है। वहीं मौसम विभाग पश्चिम मध्यप्रदेश में 11 सितंबर को कुछ स्थानों पर भारी से बहुत भारी वर्षा तो कुछ इलाकों में अत्यधिक भारी बारिश की चेतावनी दी है। लगातार हो रही वर्षा से नदी-नाले उफान पर हैं। 

 

Kaliyasot Dam Gate | सुबह से हो रही तेज बारिश । एक बार फिर खोले गए भदभदा और कलियासोत डैम के गेट  https://www.youtube.com/watch?v=IAWTABJ-BBc

साइक्लोनिक सर्कुलेशन सिस्टम भी एक्टिव

मौसम वैज्ञानिक डॉ. वेद प्रकाश सिंह ने बताया कि ओडिशा के आसपास डीप डिप्रेशन बना है। यह ओडिशा पोस्ट को पार करते हुए मंगलवार सुबह उत्तरी छत्तीसगढ़ और इससे लगे क्षेत्रों में एक्टिव है। इस वजह से नर्मदापुरम, जबलपुर, भोपाल संभाग के कई जिलों में भारी बारिश का दौर जारी रहा। मानसून ट्रफ की पोजिशन प्रदेश के गुना, उमरिया होते हुए डिप्रेशन के सेंटर में है। साइक्लोनिक सर्कुलेशन सिस्टम भी एक्टिव है। इन वजहों से बंगाल की खाड़ी से अधिक मात्रा में नमी आ रही है। अरब सागर से भी हवा आ रही है, इससे बारिश का स्ट्रॉन्ग सिस्टम एक्टिव हो गया है। अगले 24 घंटे में भी सिस्टम की एक्टिविटी बनी रहेगी। 12 सितंबर से सिस्टम थोड़ा कमजोर होगा, लेकिन कई जिलों में तेज बारिश का दौर जारी रहेगा। भोपाल, सागर और ग्वालियर संभाग में 14 सितंबर तक यही स्थिति बनी रहेगी।

24 घंटे के लिए बारिश का अलर्ट

सागर, दमोह, टीकमगढ़, निवाड़ी, शिवपुरी, ग्वालियर, दतिया रतनगढ़ में बिजली के साथ बहुत भारी बारिश होने की संभावना है, इसके साथ ही भोपाल, विदिशा, रायसेन में बिजली के साथ भारी बारिश होने की संभावना है। सांची भीमबेटका, छतरपुर खजुराहो, गुना, अशोकनगर, भिंड, मुरैना, श्योपुर, ग्वालियर, मुरैना के साथ-साथ राजगढ़, शाजापुर, सीहोर, नर्मदापुरम पचमढ़ी, छिंदवाड़ा, बैतूल, पन्ना, जबलपुर में बिजली के साथ मध्यम बारिश भेड़ाघाट, नरसिंहपुर, मंडला, सिवनी, आगर, मंदसौर गांधीसागर, रतलाम, कटनी, सतना चित्रकूट के साथ-साथ सिंगरौली, सीधी, रीवा, मऊगंज, मैहर, अलीराजपुर में बिजली के साथ हल्की बारिश होगी। झाबुआ, बड़वानी, नीमच, खंडव, बुरहानपुर, इंदौर, धार, देवास, उज्जैन महाकालेश्वर, खरगोन, पांढुर्ना, हरदा, बालाघाट, उमरिया,शहडोल ,अनूपपुर अमरकंटक, डिंडौरी में हल्की बारिश दर्ज की जा सकती है।

दिल्ली में मौसम की जानकारी

दिल्ली-एनसीआर और उत्तर प्रदेश समेत उत्तर भारत में बारिश थमने का नाम नहीं ले रही है। मानसून के सक्रिय हो जाने से मैदानी क्षेत्रों और पहाड़ों पर जमकर बरसात हो रही है। मौसम विभाग के अनुसार, बंगाल की खाड़ी में बने अवदाब के बाद 11-14 सितंबर के दौरान पूर्वी मध्यप्रदेश के अलग-अलग इलाकों में भारी से बहुत भारी बरसात होने की संभावना है।

छत्तीसगढ़ में मौसम का हाल

छत्तीसगढ़ में इंद्रावती और सबरी नदियां खतरे के निशान के ऊपर बह रही हैं। इंद्रावती-गोदावरी नदी संगम के पास 40 से अधिक गांव पानी से टापू बन गए हैं। बारिश के कारण राजमार्ग हुए प्रभावित हुए हैं। बीजापुर को तेलंगाना से जोड़ने वाले राष्ट्रीय राजमार्ग-163 में रामपुरम और महाराष्ट्र के निजामाबाद को जोड़ने वाले NH-63 में सोमनपल्ली में पुल से ऊपर बानी बहने के कारण दोनों प्रदेशों से रोड़ संपर्क दो दिनों से बंद है। वहीं, सबरी नदी की पानी सुकमा जिले के NH-30 पर भर गया है। इस कारण आंध्रप्रदेश का छत्तीसगढ़ से संपर्क प्रभावित हो गया है। भद्राचलम में गोदावरी नदी खतरे के निशान के ऊपर बह रही है।

राजस्थान में मौसम अपडेट

मौसम विभाग ने राजस्थान के 10 जिलों में बुधवार को भारी बारिश का अलर्ट जारी किया है। राज्य में अब तक सामान्य से 58% अधिक बरसात हो चुकी है। वहीं, अधिकांश शहरों में मंगलवार को तेज बारिश हुई। अजमेर जिले में बरसात के कारण जीवन अस्त-व्यस्त है। यहां बाढ़ के हालात पैदा होने के बाद सेना ने मोर्चा संभाला। निचले इलाकों में रह रह लोगों को सुरक्षित स्थानों पर पहुंचाया गया। माही सागर बांध के 10 गेट खोले गए।

Share:


Related Articles


Leave a Comment