त्योहारों को लेकर पुलिस सतर्क-SP गड़बड़ी करने वालों की खैर नहीं

शाजापुर/आदित्य शर्मा। जिले में गणेश में उत्सव जारी है,वहीं दो दिन बाद डोल ग्यारस और मिलाद उन नबी का त्योहार शुरू होगा। त्योहारों के मद्देनजर सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम किये जाने को लेकर एसपी यशपाल राजपूत ने विशेष निर्देश पुलिस अधिकारियों को दिये है।

उन्हौने  जिले के सभी थाना क्षेत्र में स्थापित गणेश प्रतिमाओं, चल समारोह या जुलूस मार्ग, विसर्जन स्थलों के संबंध में सभी थाना प्रभारियों से क्षेत्रवार सुरक्षा व्यवस्था बनाने को लेकर निर्देश दिये। एसपी यशपाल राजपूत ने थाना प्रभारियों को निर्देशित करते हुए कहा कि प्रतिमा स्थल वाले क्षेत्रों में निरंतर गश्त करें और असामाजिक तत्वों पर नजर रखें।

उन्होंने कहा कि साथ में अपराधों की रोकथाम के लिए अवैध शराब तस्कर, आर्म्स तस्कर पर नजर रखने तथा इसके अलावा बदमाशों, आदतन अपराधियों के खिलाफ प्रतिबंधात्मक कार्रवाई करने, सोशल मीडिया पर नजर रखने और किसी भी अप्रिय घटना की सूचना पर तत्काल कंट्रोल रूम और वरिष्ठ अधिकारियों को सूचित करने के निर्देश दिये। 

एएसपी टी.एस.बघेल ने पुलिस राजपत्रीत अधिकारियों व थाना प्रभारियों से कहा है कि त्योहारों को लेकर पुलिस सतर्क रहे। संवेदनशील और अति संवदेनशील इलाकों पर नजर रखी जाए। अगर कोई माहौल खराब करने की कोशिश करे तो उसके खिलाफ प्रभावी कार्रवाई की जाए। वहीं संदिग्धों पर कड़ी नजर रखी जाए तथा चेकिंग अभियान भी लगातार चलाया जाए।

Share:


Related Articles


Leave a Comment