91.86 लाख रुपए की लागत के कार्यो की मुहिम शुरू, विधायक ने किया भूमिपूजन

शाजापुर/आदित्य शर्मा। शहर में अमृत 2.0 योजनांतर्गत प्रस्तावित भैरव डुंगरी स्थित तालाब का जीर्णोद्धार के कार्य का भूमिपूजन विधायक अरूण भीमावद द्वारा किया गया। उन्हौने नगर पालिका  अध्यक्ष प्रेम जैन, उपाध्यक्ष पं.संतोष जोशी, नगर अध्यक्ष नवीन राठौर, पूर्व नपा अध्यक्ष प्रदीप चन्द्रवंशी, समाजसेवी पं.आशीष नागर के साथ तालाब गहरीकरण व सौंन्दयीकरण का विधिवत पूजा-अर्चना कर किया।

कार्यक्रम में मुख्य अतिथि विधायक श्री भीमावद व अन्य अतिथियों का पुष्प गुच्छ से स्वागत किया गया। इस दौरान उन्हौने कहा कि भैरव डुंगरी स्थित तालाब के जीर्णोद्धार व सौन्दयीकरण होने से आने वाले भक्तो व पर्यटको को  परेशानियों का सामना नहीं करना पड़ेगा और इस कार्य को उच्च स्तरीय गुणवत्ता के साथ तय समय सीमा के भीतर पूर्ण करवाने के निर्देश दिए। 

विधायक अरूण भीमावद ने कहा कि शासन द्वारा स्वीकृत राशि से विकास कार्य कराए जायेगे तथा नगर पालिका विकास कार्य मनमाने तरीके से न करें और कार्ययोजना बनाकर क्षेत्रवासियों की सुविधा के अनुसार उच्च गुणवक्ता के साथ कार्य करें। उन्हौने बताया कि तालाब सौंदर्गीकरण के तहत स्टोन, पीचिंग, पाथवे, रैलिंग आदि लगाकर वृक्षारोपण किया जाएगा और इस स्थल का उन्नयन भी किया जाएगा। वहीं तालाब गहरीकरण जीर्णोद्धार से वाटर लेवल भी ऊपर होगा।

सीएमओ डॉ मधु सक्सेना ने बताया कि  शहर में अमृत 2.0 योजनांतर्गत प्रस्तावित भैरव डुंगरी स्थित तालाब का जीर्णोद्धार के कार्य का  भूमिपूजन  किया गया है। जिसकी कुल लागत राशि रुपये 91.86 लाख है जिसमें तालाब के गहरीकरण एवं सौन्दर्गीकरण के कार्य, टौ-वाल निमार्ण के कार्य, स्टौन पिचिंग का कार्य, पाथवे निमार्ण का कार्य, फैन्सिंग निमार्ण का कार्य, कर्व्वट पूलिया का निमार्ण कार्य तथा केच बेसिन निमार्ण का कार्य किया जायेगा। यह कार्य मेजर स्क्यूिरिटी एण्ड इंटेलीजेन्स सर्विस प्रा.लि. इन्दौर के द्वारा किया जा रहा है। इस दौरान कार्यक्रम को नगर पालिका अध्यक्ष प्रेम जैन व उपाध्यक्ष पं.संतोष जोशी ने भी संबोधित किया। कार्यक्रम का  संचालन वार्ड पार्षद व सभापति मुकेश दुबे ने किया तथा आभार सीएमओ डॉ.मधु सक्सेना ने माना।

Share:


Related Articles


Leave a Comment