कलेक्टर-एसपी कर रहे स्ट्रांग रूम का निरीक्षण, 4 जून को मतगणना

शाजापुर/आदित्य शर्मा। लोकसभा संसदीय क्षेत्र क्रमांक-21 से प्रतिनिधि के निर्वाचन के लिए 13 मई को डाले गये, मतों की गणना 04 जून को पोलिटेक्निक कॉलेज में की जायेगी। कॉलेज में बनाये गये स्ट्रांग रूम में जिले की 03 शाजापुर, शुजालपुर व कालापीपल  विधानसभा क्षेत्रों की ईव्हीएम कड़ी सुरक्षा में रखी गई है। पोलिटेक्निक कॉलेज का सम्पूर्ण स्ट्रांग रूम सीसीटीव्ही कैमरों की निगरानी में है। बड़ी टीव्ही स्क्रीन पर स्ट्रांग रूम की गतिविधियों को देखा जा रहा है। कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी सुश्री ऋजु बाफना व एसपी यशपाल राजपूत द्वारा प्रतिदिन स्ट्रांग रूम की सुरक्षा का निरीक्षण किया जा रहा है। लोकसभा चुनाव लड़ने वाले प्रत्याशियों एवं राजनीतिक दलों के प्रतिनिधि भी कालेज में बनाये गये, कंट्रोल रूम से स्ट्रांग रूम की गतिविधियों को टीव्ही स्क्रीन पर देख सकते हैं।

गणना मेज के सामने बैठेंगे उम्मीदवारों के गणना अभिकर्ता:-

लोकसभा चुनाव-2024 के अंतर्गत शाजापुर जिले में 13 मई को मतदाताओं द्वारा डाले गये मतों की वि गणना 04 जून को पोलिटेक्निक कॉलेज में पंक्तियों में व्यवस्थित मेजों पर की जायेगी। भारत निर्वाचन आयोग के निदेर्शानुसार प्रत्येक पंक्ति में लगी मेजों को क्रमांक दिया जायेगा। प्रत्येक गणना मेज पर गणना अभिकताओं के बैठने की व्यवस्था की जायेगी। निर्वाचन आयोग के मुताबिक मतगणना अभिकर्ता को जिस टेबल के लिये नियुक्त किया गया है वे उसी टेबल पर बैठेंगे। निर्वाचन आयोग के अनुसार गणना मेज के सामने उम्मीदवारों के गणना अभिकताओं के बैठने की व्यवस्था में प्राथमिकता के क्रम का ध्यान दिया जायेगा। गणना टेबल पर प्रथम पंक्ति में सबसे पहले मान्यता प्राप्त राष्ट्रीय पार्टियों के उम्मीदवारों के गणना अभिकर्ता बैठेंगे। उसके बाद मान्यता प्राप्त राज्य पार्टियों के उम्मीदवारों के गणना अभिकर्ता बैठ सकेंगे। इनके बाद अन्य राज्यों के मान्यता प्राप्त राज्य दलों के उम्मीदवार के अभिकर्ता बैठेंगे। उनके बाद पंजीकृत-अमान्यता प्राप्त दलों के उम्मीदवारों के गणना अभिकर्ता तथा सबसे अंत में निर्दलीय उम्मीदवारों के गणना अभिकर्ता बैठेंगे।



मतगणना केंद्र धूम्रपान मुक्त क्षेत्र घोषित:-

मतगणना केंद्रों को धूम्रपान मुक्त रखे जाने के उद्देश्य से धुम्रपान मुक्त क्षेत्र घोषित किया गया है। कोई भी व्यक्ति मतगणना स्थल एवं मतगणना केन्द्रों में धुम्रपान नहीं कर सकता है। मतगणना केंद्रों में यदि कोई धूम्रपान करते हुए पाया जाएगा तो उसके विरूद्ध वैधानिक कार्यवाही की जाएगी।

मोबाईल ले जाने पर प्रतिबंध:-

गणना केन्द्रों में मोबाईल फोन ले जाने की मनाही है। कोई भी व्यक्ति मतगणना केन्द्र में मोबाईल लेकर प्रवेश नहीं कर सकेगे।

Share:


Related Articles


Leave a Comment