Lockdown : 14 अप्रैल के बाद भी रहेगा लेकिन होंगे बड़े बदलाव

लॉक डाउन  को लेकर शिवराज सिंह चौहान ने  आज पत्रकारों से चर्चा में कहा कि 14 अप्रैल के बाद भी  लॉक डाउन रहेगा.  लेकिन  आर्थिक गतिविधियां होंगी.  ताकि किसी को  परेशानियों का सामना ना करना पड़े. इस दौरान सोशल डिस्टेंसिंग का ध्यान में रखते हुए  कुछ  जिलों में  विभागीय कार्य  किए जाएंगे .देर होने पर ही स्थिति बिगड़ती है। अतः लक्षणों को छुपाए नहीं, तुरंत टेस्ट करवाएं। दवाइयों की आपूर्ति और उत्पादन सुनिश्चित करेंगे

 मुख्यमंत्री ने बताया कि प्रदेश में दवाइयों की कहीं भी कमी नहीं आने दी जाएगी। इसके साथ ही दवाओं का उत्पादन जारी रहे, इसकी भी व्यवस्था की जा रही है।  

आवश्यक वस्तुओं की आपूर्ति बाधित नहीं होगी

 मुख्यमंत्री ने बताया कि लॉक डाउन के दौरान आवश्यक वस्तुओं की जनता को कमी नहीं आएगी, इसकी व्यवस्था की जा रही है। प्रशासन के माध्यम से दवा दूध सब्जियां फल किराना आदि आवश्यक वस्तुओं की आपूर्ति सुनिश्चित की जा रही है। इसके अलावा शहरों के बाहर विकेंद्रीकृत मंडियों के माध्यम से किसानों के फल और सब्जी खरीदने की भी व्यवस्था की जा रही है।

नियमित योग प्राणायाम संतुलित भोजन 

 पत्रकारों ने कोरोना संकट में योद्धा की तरह निरंतर कार्य करने के लिए मुख्यमंत्री श्री चौहान की सराहना की तथा उनसे उनकी दिनचर्या पूछी। मुख्यमंत्री ने बताया कि वे रोज सुबह 5:30 बजे उठते हैं तथा योग प्राणायाम नियमित रूप से करते हैं। साथ ही संतुलित भोजन लेते हैं। बाकी दिनचर्या में सुबह से लेकर रात में सोने तक निरंतर कोरोना संबंधी कार्य में व्यस्त रहते हैं।

14 के बाद लॉक डाउन का स्वरूप अलग होगा

 मुख्यमंत्री श्री चौहान ने बताया कि अभी 14 अप्रैल के बाद भी प्रदेश में लॉक डाउन जारी रहेगा, परंतु 14 अप्रैल के बाद लॉक डाउन का स्वरूप अलग होगा। इस दौरान उपार्जन, मनरेगा कार्य,  छोटी मोटी  आर्थिक गतिविधियां आदि उन क्षेत्रों में की जाएंगी जहां संक्रमण नहीं है।

लॉक डाउन के बाद सुधारेंगे आर्थिक स्थिति 

मुख्यमंत्री ने कहा कि कोरोना संकट के दौरान प्रदेश की अर्थव्यवस्था बुरी तरह प्रभावित हुई है, परंतु सरकार इस संबंध में चिंतित है। इसके लिए एक उच्च स्तरीय समिति गठित की गई है, जो कि निरंतर अध्ययन कर रही है कि कोरोना के बाद प्रदेश की आर्थिक स्थिति को कैसे सुधारा जाए।

Share:


Related Articles


Leave a Comment