मंदसौर दुष्‍कर्म केस : चालान के लिए सागर से फोरेंसिक रिपोर्ट का इंतजार

मंदसौर। मंदसौर दुष्‍कर्म केस में पुलिस ने लगभग 500 पेज में चालान तैयार कर लिया है। अब बस सागर से फोरेंसिक रिपोर्ट आने का इंतजार है। उसके आते ही चालान पेश कर दिया जाएगा। इस मामले में एसपी मनोज कुमार सिंह, एसआईटी प्रमुख सीएमपी राकेश मोहन शुक्ला सहित 15 पुलिस अफसरों की टीम लगी हुई है। आवश्‍यक सबूत एकत्र किए गए हैं।

अब इंतजार सागर स्थित पुलिस की फोरेंसिक लैब से एफएसएल रिपोर्ट आने का इंतजार है। रिपोर्ट आते ही पुलिस अधिकारी उसी दिन चालान पेश करने की तैयारी कर चुके हैं। एसआईटी प्रमुख शुक्ला ने बताया कि चालान 9 या 10 जुलाई को पेश किया जा सकता है। इधर, मामले के दोनों आरोपित इरफान पिता जहीर खां और आसिफ पिता जुल्फिकार मेव को जेल में कड़ी सुरक्षा के बीच रखा गया है।

Share:


Related Articles


Leave a Comment