कलेक्टर-एसपी ने  मतगणना केंद्र का किया निरीकक्षण, देवास का शाजापुर से होगा परिणाम घोषित

शाजापुर/आदित्य शर्मा। जिला मुख्यालय स्थित पोलीटेक्निक कालेज से संसदीय निर्वाचन क्षेत्र 21-देवास (अजा) के परिणामों की घोषणा 4 जून को होगी। कलेक्टर एवं जिला रिटर्निंग अधिकारी सुश्री ऋजु बाफना व एसपी यशपाल राजपूत ने संयुक्त रूप से निरीक्षण कर संबंधित अधिकारियों को मतगणना स्थल पर सभी तैयारियां पूर्ण करने के दिशा-निर्देश दिए। उन्होंने मतगणना स्थल पर भीड़ एकत्रित न हो, इसके लिए भी अधिकारियों को पर्याप्त व्यवस्था करने को कहा तथा मतगणना स्थल पर प्रत्याशियों तथा एजेंट को एंट्री कराने के लिए समुचित व्यवस्था करने के निर्देश दिए।

उन्होंने कहा कि मतगणना केंद्र के संबंध में रिपोर्ट को अंतिम रूप देते समय यह ध्यान रखा जाए कि केंद्र निर्धारण इस प्रकार से किए जाए, जिससे कि प्रत्याशियों, चुनावी ड्यूटी में लगे अधिकारियों व कर्मचारियों, पर्यवेक्षकों आदि को किसी प्रकार की असुविधा ना हो। दोनों अधिकारियों ने मतगणना के लिए कमरों की व्यवस्थाओं को जांचा एवं सभी कक्षों में रंग-रोगन, बिजली, जनरेटर एवं सुव्यवस्थित बैठक व्यवस्था के निर्देश संबंधित अधिकारियों को दिए। 

कलेक्टर सुश्री ऋजु बाफना ने इस दौरान उन्होंने तीनो विधानसभाओं के लिए बनाए गए स्ट्रांग रूम, काउंटिंग रूम, मीडिया रूम, ऑब्जर्वर सहित विभिन्न काउंटर स्थल, टेंट, पानी, साफसफाई की व्यवस्थाओं का जायजा लिया। उन्हाैने मतगणना के कार्यो में किसी भी स्तर पर लापरवाही बर्दाश्त नहीं की जाएगी। निरंतर सजगता के साथ आपसी संवाद बनाकर कार्य करें। इस दौरान मतगणना केंद्र की व्यवस्थाओं का औचक निरीक्षण भी किया।

एसपी यशपाल राजपूत  ने सुरक्षा व्यवस्था का जायजा लिया। साथ ही  निर्देश दिए कि मतगणना स्थल पर कोई बाहरी व्यक्ति प्रवेश नहीं होना चाहिए। उम्मीदवार या अभिकर्ता को ही अंदर जाने दिया जायें।

इस दौरान एडीएम बी.एस.सोलकी, उप जिला निर्वाचन अधिकारी सत्येन्द्र सिंह, एएसपी टी.एस.बघेल, ईई पीडब्लूडी एमएस डेहरिया, एसडीओ पीडब्लूडी हर्षवर्धन सिंह मुवेल, एसडीओपी गोपालसिंह चौहान, लालघाटी थाना प्रभारी संजय वर्मा सहित अन्य अधिकारीगण मौजूद थे।

Share:


Related Articles


Leave a Comment