मध्यप्रदेश में शाह-नड्डा का स्पेशल प्लान, कांग्रेस की नस तलाशना शुरू 

MP Election 2023 : मध्यप्रदेश के लिए अमित शाह और जेपी नड्डा स्पेशल प्लान तैयार कर रहे हैं। जिसके तहत विधानसभा चुनाव में उत्तर प्रदेश, बिहार, गुजरात और महाराष्ट्र के विधायकों को प्रचार में उतारने की तैयारी है। खबर है कि 15 अगस्त के बाद विधायकों के प्रशिक्षण होंगे। प्रचार की प्लानिंग के साथ केंद्रीय नेतृत्व कांग्रेस की कमजोर कड़ी तलाशने पर भी फोकस कर रहा है।

बीजेपी मध्यप्रदेश विधानसभा चुनाव को लेकर काफी गंभीर हो चुकी है। चुनाव को लेकर पूरी पार्टी सक्रिए है और चुनाव की कमान केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह और पार्टी अध्यक्ष जेपी नड्डा संभाल रहे हैं। दोनों नेताओं ने पिछले दिनों दिल्ली में चुनाव को लेकर अहम बैठक की। जिसमें प्लान बनाया गया है कि एमपी में प्रचार के लिए दूसरे राज्यों के विधायकों को भी उतारा जाएगा।

बीजेपी जहां चुनाव के लिए फुलप्रूफ प्लानिंग करने में जुटी है। वहीं बीजेपी की इस रणनीति को कांग्रेस स्थानीय संगठन और नेताओं की विफलता बता रही है। मध्यप्रदेश में बाहर के विधायकों को चुनाव में झोंकने के साथ ही बीजेपी चुनाव के लिए बनी समीतियों के कार्यों की समीझा कर रही है। इसके साथ ही टिकट वितरण के साथ ही कांग्रेस की कमजोरियां ढूंढने पर भी फोकस कर रही है। इसके साथ ही बीजेपी की नड़र कांग्रेस के असंतुष्ट नेताओं पर भी है। कुल मिलाकर बीजेपी चुनावी महाभारत जीतने के लिए हर संभव विकल्प पर काम कर रही है।

Share:


Related Articles


Leave a Comment