शिवराज कैबिनेट : महिला सेल्फ हेल्प ग्रुप को लोन देने की मिली मंजूरी

भोपाल। मध्यप्रदेश कैबिनेट मीटिंग में कई महत्वपूर्ण निर्णयों को मंजूरी दी गई है। मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान की अध्यक्षता में शुक्रवार को प्रदेश जनसंपर्क मंत्री नरोत्तम मिश्रा ने बताया कि सीएम फ्लैगशिप योजनाओं के तहत महिला सेल्फ हेल्प ग्रुप को लोन दिए जाने वाले प्रस्ताव को मंजूरी दी गई है।

इसके अलावा बैठक में धार जिले की सड़क परियोजना को स्वीकृति दिए जाने, विज्ञान प्रौद्योगिकी विभाग की कई योजनाओं को मंजूरी दिए जाने, खण्डवा दतिया और छिंदवाड़ा मेडिकल कालेज को मंजूरी दिए जाने, राजमार्ग के निर्माण के प्रस्ताव को मंजूरी दिए जाने, छिंदवाड़ा मेडिकल कॉलेज के भवन निर्माण को मंजूरी दिए जाने, आदि प्रस्तावों पर सहमति बनी है।

नरोत्तम मिश्रा का कहना है कि कैबिनेट मीटिंग में पीएम मोदी के इंदौर दौरे पर भी विशेष चर्चा हुई। इसके अलावा बैरसिया में दलित किसान की मौत के मामले में नरोत्तम मिश्रा ने कहा सरकार कार्रवाई कर रही है। कार्रवाई के दौरान जो भी दोषी पाया गया है उसे सख्त सजा दी जाएगी।

Share:


Related Articles


Leave a Comment