Pramod Tandon : महाराज सिंधिया को झटका, समर्थक ने दिया इस्तीफा 

मध्य प्रदेश में भाजपा की मुश्किलें कम होने का नाम नहीं ले रही हैं। खास तौर पर सिंधिया समर्थक एक के बाद एक करके पार्टी से इस्तीफा दे रहे है। हाल ही में गुना से महिला बीजेपी नेता ममता मीणा की खबर आई ही थी कि अब इंदौर से बुरी खबर सामने आई है। यहां पर ज्योतिरादित्य सिंधिया के कट्टर समर्थक प्रमोद टंडन ने भाजपा की सदस्यता से इस्तीफ़ा दे दिया है। प्रमोद टंडन भाजपा प्रदेश कार्य समिति के सदस्य हैं। वहीं भाजपा के दिग्गज नेता दिनेश मल्हार ने भी बीजेपी से इस्तीफा दे दिया हैं। दोनों नेताओं ने प्रदेश बीजेपी अध्यक्ष वीडी शर्मा को अपना इस्तीफा भेजा है।

प्रमोद टंडन सिंधिया के साथ भाजपा में आए थे। बीजेपी में आने से पहले प्रमोद टंडन पूर्व में युवा कांग्रेस और इंदौर कांग्रेस के शहर अध्यक्ष रह चुके हैं। दो बार पार्षद का चुनाव लड़ चुके हैं। सिंधिया के कट्‌टर समर्थक होने के कारण ही उन्हें शहर अध्यक्ष बनाया गया था। वे लगभग 7 साल अध्यक्ष रहे थे। बीजेपी में शामिल होने के बाद टंडन पिछले 4-5 महीने से पार्टी में हो रही उपेक्षा के कारण नाराज थे। वहीं दिनेश मल्हार एबीवीपी के पुराने कार्यकर्ता रहे हैं। मल्हार राऊ विधानसभा के गठन के समय से ही यानी 2008 से ही राऊ से टिकट की दावेदारी कर रहे थे। इससे राऊ में बीजेपी को नुकसान उठाना पड़ सकता है।

गुना से बीजेपी की पूर्व विधायक ममता मीना ने पार्टी से इस्तीफे का ऐलान कर दिया है। इसके साथ ही वे आम आदमी पार्टी का दामन थामने की तैयारी कर रही हैं। ममता मीना चाचौड़ा से टिकट नहीं मिलने के चलते नाराज है। भाजपा ने यहां से प्रियंका मीना को अपना उम्मीदवार बनाया है। ममता मीना का आरोप है कि, पार्टी ने उनकी अनदेखी की है। पार्टी ने ऐसे व्यक्ति को प्रत्याशी बनाया है, जिसका राजनीतिक अनुभव महज 6 महीने पुराना है। ममता मीना दिल्ली में 20 सितंबर को आप पार्टी में शामिल होंगी। 

Share:


Related Articles


Leave a Comment