SP ने ली क्राइम मीटिंग,  पुलिस अधिकारियों को ​दिए निर्देश

शाजापुर/आदित्य शर्मा। जिला मुख्यालय स्थित सीसीटीवी कन्ट्रोल रूप पर विशेष क्राइम मीटिंग बुलाई गई। क्राइम मीटिंग में जिले के थाना प्रभारियों सहित अनुविभागीय पुलिस अधिकारियों ने हिस्सा लिया। 

बैठक में एसपी यशपाल राजपूत ने निर्देश दिए कि जिले में अपराध नियंत्रण, महिला अपराध अवैध खनन व शराबबंदी पर लगाम लगाने में किसी तरह की कोताही बर्दाश्त नहीं की जाएगी। थाना प्रभारी अपने-अपने थाना क्षेत्रों में लगातार चौकसी बरतें और आनजन, व्यापारीगण व ग्रामीणोंजनो से ज्यादा से ज्यादा संवाद करें।

एसपी यशपाल राजपूत ने इस दौरान बारी–बारी से सभी थानों के थाना प्रभारियों से उनके क्षेत्र में होने वाले अपराधो के बारे में चर्चा कर अहम निर्देश दिए। उन्हौने कहा कि थाना क्षेत्रों में पुलिस गश्त और प्राथमिकता के आधार पर सभी लंबित वारंट के साथ न्यायालय के निर्देश का अनुपालन करें। 

एसपी श्री राजपूत ने अनुभाग शाजापुर व बेरछा के थानों में लंबित मामले, शिकायतें, लंबित अनुसंधान, गैर जमानती वारंट, नोटिसों की तामिला आदि की समीक्षा की। वही वारदातों का त्वरित खुलासा व अपराधों पर नकेल कसने वाले पुलिस अधिकारियों के कार्यों की सराहना भी की गई। इस दौरान एएसपी टी.एस.बघेल, एसडीओपी शाजापुर गोपालसिंह चौहान एसडीओपी बेरछा त्रिलोकचंद्र पंवार, एसडीओपी शुजालपुर पिन्टु सहित कोतवाली थाना प्रभारी बृजेश मिश्रा, लालघाटी थाना प्रभारी संजय वर्मा, सुनेरा थाना प्रभारी गोपाल निंगवाल, बेरछा थाना प्रभारी अर्जुनसिंह मुजाल्दे,  ईनीम टोप्पो सहित सुंदरसी, मो.बडोदिया, मक्सी, अकोदिया थानो के प्रभारीगण व महिला थाना प्रभारी तथा एजेके थाना प्रभारी मौजूद रहे।

Share:


Related Articles


Leave a Comment