पुलिस की मतगणना स्थल पर त्रि-चक्रीय सुरक्षा व्यवस्था

शाजापुर/आदित्य शर्मा। जिला मुख्यालय के शासकीय पॉलिटेक्निक महाविद्यालय में होने वाली मतगणना परिसर में पुलिस की त्रि-चक्रीय सुरक्षा व्यवस्था रहेगी। एसपी यशपाल राजपूत ने बताया कि मतगणना स्थल पर मतगणना के दौरान सुरक्षा व्यवस्था के दौरान तीन अलग-अलग कार्डन मे व्यवस्था लगाई गयी है। उन्हाैने बताया कि प्रथम सुरक्षा चक्र, गणना परिसर/ अहाते से 100 मीटर दूरी की पेरीफेरी से प्रारंभ होगा, जिसे पैदल क्षेत्र के रूप में चिन्हित किया जायेगा। इस पेरीफेरी में वाहनों के प्रवेश की अनुमति नहीं होगी। यहाँ पर बेरीकेडींग व परिसर में प्रवेश द्वार की व्यवस्था होगी। यहाँ पर प्रवेश पाने के इच्छुक व्यक्ति के पहचान की जाँच होगी। अभ्यर्थी, उनके अभिकर्ता, गणना स्टॉफ तथा मीडिया पर्सन के एण्ट्रीपास / आई-कार्ड की जाँच कर प्रवेश दिया जायेगा।

एसपी यशपाल राजपूत ने बताया किद्वितीय सुरक्षा चक्र परिसर के प्रवेश द्वार पर होगा। यहाँ पर एण्ट्री पूर्व फ्रिस्किंग की जायेगी। महिलाओं की फ्रिस्किंग महिला पुलिस कर्मी द्वारा की जायेगी। माचिस, शस्त्र, अन्य ज्वलनशील पदार्थ ले जाने की अनुमति नहीं होगी। मोबाईल/आई-पेड, लेपटॉप या अन्य रेकार्डिंग डिवाइस ले जाने की अनुमति नहीं। ऐसी सभी रेकार्डिंग तथा इलेक्ट्रॉनिक डिवाइस मीडिया रूम/पब्लिक कम्युनिकेशन रूम पर रखी जायेगी। गणना हॉल के बाहर किसी को घूमने की अनुमति नहीं होगी, यह सुनिश्चित किया जायेगा। गणना केन्द्र पर मोबाईल के उपयोग की अनुमति केवल निर्दिष्ट स्थान से होगी।

उन्हाैने बताया कि तृतीय सुरक्षा चक्र में आन्तरिक सुरक्षा चक्र गणना हॉल के प्रवेश द्वार पर होगा। इस पर सीएपीएफ की नियुक्ति होगी। यहां पर उचित फ्रिस्किंग व्यवस्था होगी, ताकि अनाधिकृत मोबाईल या सामग्री के साथ प्रवेश को रोका जा सके। एसपी श्री राजपूत ने बताया कि मतगणना पश्चात विजय जुलुस की व्यवस्था हेतु विधानसभा वार सुरक्षा व्यवस्था लगाई गयी है एवं मोबाइल पार्टीयो को सतत् पेट्रोलिंग की जा जायेगी । जिसमें यातायात व्यवस्था को लेकर विशेष तैयारी की गयी है।

उन्हाैने बताया कि मतगणना कार्यकम मे लगे पुलिस फोर्स मतगणना स्थल पर फॉलिन कर डयूटी की बारिकियों के बारे में पुलिस फोर्स को बीफ कर ड्यूटी स्थल पर मुस्तैदी से ड्यूटी करने की समझाईस दी गयी है। इस दौरान एएसपी टी.एस.बघेल, आरआई श्रीमती रेखा रावत एसडीओपीगण त्रिलोकचन्द्र पंवार, गोपालसिंह चौहान, कोतवाली थाना प्रभारी बृजेश मिश्रा, लालघाटी थाना प्रभारी संजय वर्मा, सुबेदार सीमा मोर्या, दीपिका डाबर,  सुनेरा थाना प्रभारी गोपाल निंगवाल, सलसलाई थाना प्रभारी जनकसिंह रावत, बेरछा थाना प्रभारी अर्जुनसिंह मुजाल्दे, मक्सी थाना प्रभारी भीमसिंह पटेल, अकोदिया दिपेश व्यास सहित अन्य पुलिस अधिकारीगण/कर्मचारीगण उपस्थित थे।

Share:


Related Articles


Leave a Comment