बीओबी फाईनेंशल ने अपने सभी रूपे क्रेडिट कार्ड्स को यूपीआई से लिंक करने की सुविधा दी

भोपाल। बैंक ऑफ बड़ोदा और नेशनल पेमेंट्स कॉर्पोरेशन ऑफ इंडिया (एनपीसीआई) की पूर्ण अधिग्रहीत सब्सिडियरी, बीओबी फाईनेंशल सॉल्यूशंस लिमिटेड (बीएफएसएल) ने आज घोषणा की कि बैंक ऑफ बड़ोदा के क्रेडिट कार्ड धारक अब अपने रूपे क्रेडिट कार्ड्स का उपयोग यूपीआई के साथ भीम एवं अन्य यूपीआई इनेबल्ड ऐप्स पर कर सकते हैं। बीओबी फाईनेंशल इस परिवेश में रूपे क्रेडिट कार्ड के सबसे बड़े वितरकों में से एक है।

लेन-देन कर सकेंगे
इस सुविधा के बाद बैंक ऑफ बड़ोदा के रूपे क्रेडिट कार्ड यूज़र्स यूपीआई की सुविधा और सुरक्षा के भरोसे के साथ देश में क्यूआर कोड और पीओएस डिवाईस रखने वाले सभी मर्चैंट आउटलेट्स पर लेन-देन कर सकेंगे।

बैंक ऑफ बड़ोदा ने कहा
इस अवसर पर संजीव चड्ढा, मैनेजिंग डायरेक्टर एवं सीईओ, बैंक ऑफ बड़ोदा ने कहा, ‘‘यूपीआई ने देश में भुगतान के क्षेत्र में क्रांति ला दी है। बीओबी फाईनेंशल को बैंक ऑफ बड़ोदा के रूपे क्रेडिट कार्ड्स द्वारा यूपीआई पर क्रेडिट कार्ड का लेनदेन संभव बनाने के लिए एनपीसीआई के साथ साझेदारी करने की खुशी है। 

क्रेडिट कार्ड के फायदे भी प्राप्त होते हैं।

यूपीआई पर क्रेडिट कार्ड लिंक होने से ग्राहकों को यूपीआई पर विनिमय करने की सुविधा और आसानी मिलती है, और साथ ही उन्हें क्रेडिट कार्ड के फायदे भी प्राप्त होते हैं। इसके अलावा, उन्हें क्रेडिट कार्ड अपने साथ लेकर चलने की जरूरत भी नहीं रहती। इस लॉन्च के साथ हमें क्रेडिट कार्ड द्वारा भुगतान में काफी वृद्धि होने की उम्मीद है, जिसके साथ हमारे कार्डधारक अपने बैंक ऑफ बड़ोदा रूपे क्रेडिट कार्ड का काफी ज्यादा उपयोग कर पाएंगे।’’

इस घोषणा के बारे में दिलीप अस्बे, मैनेजिंग डायरेक्टर एवं सीईओ, एनपीसीआई ने कहा, ‘‘यूपीआई भारत की अपनी भुगतान प्रणाली है। यह भारत में सबसे लोकप्रिय प्रणालियों में आने का सफर पूरा कर चुकी है, और अब अपने वैश्विक सफर की शुरुआत कर रही है। यूपीआई पर बैंक ऑफ बड़ोदा के क्रेडिट कार्ड का आना रूपे और यूपीआई, दोनों के विकास की दिशा में एक बड़ी उपलब्धि है। यूपीआई के साथ लिंक होकर रूपे क्रेडिट कार्ड देश में यूज़र्स द्वारा क्रेडिट का उपयोग करने की धारणा में परिवर्तन ला रहा है। ग्राहक के लिए क्रेडिट कार्ड की उपयोगिता की सुगम एवं डिजिटली इनेबल्ड लाईफसाईकल, रिवार्ड्स के अतिरिक्त फायदों के साथ हर भारतीय को अंडरराईट करने के हमारे सपने में तेजी लाएगी।’’

बैंक ऑफ बड़ोदा रूपे क्रेडिट कार्ड के ग्राहक अब अपने क्रेडिट कार्ड को अपनी पसंद के यूपीआई एप्लीकेशन, जैसे भीम, फोनपे, पेटीएम, गूगलपे, स्लाईस, मोबिक्विक और पेज़ैप से सीधे लिंक कर सकते हैं।

एनपीसीआई के बारे मेंः 
नेशनल पेमेंट्स कॉर्पोरेशन ऑफ इंडिया (एनपीसीआई) का गठन 2008 में भारत में रिटेल पेमेंट्स और सैटेलमेंट सिस्टम्स के संचालन के लिए एक अम्ब्रेला संगठन के रूप में किया गया था। एनपीसीआई ने देश में एक मजबूत भुगतान और सैटेलमेंट इन्फ्रास्ट्रक्चर का निर्माण कर लिया है। इसने रूपे कार्ड, इमिडिएट पेमेंट सर्विस (आईएमपीएस), यूनिफाईड पेमेंट्स इंटरफेस (यूपीआई), भारत इंटरफेस फॉर मनी (भीम), भीम आधार, नेशनल इलेक्ट्रॉनिक टॉल कलेक्शन (एनईटीसी फास्टैग) और भारत बिल पे जैसे रिटेल भुगतान उत्पादों द्वारा भारत में भुगतान करने का तरीका बदल दिया है।

एनपीसीआई टेक्नॉलॉजी के उपयोग द्वारा रिटेल पेमेंट सिस्टम्स में इनोवेशन लाने पर केंद्रित है, और भारत को डिजिटल अर्थव्यवस्था में बदलने के लिए तत्परता से काम कर रहा है। यह भारत को पूर्णतः डिजिटल सोसायटी बनाने के उद्देश्य की ओर कम से कम लागत में पूरे देश में उपलब्ध सुरक्षित भुगतान समाधान संभव बना रहा है।

Topics:
Share:


Related Articles


Leave a Comment