मध्यप्रदेश के सिर्फ इन जिलों के किसानों को मिलेगा फसल खराब का मुआवजा!

मध्यप्रदेश में बदले मौसम ने किसानों की फसलों को बर्बाद करके रख दिया हैं। सरकारी के मुताबिक प्रदेश में करीब 33 हजार किसानों की 38 हजार हेक्टेयर फसल खराब हो गई है। 

फसल खराब के चलते मुख्यमंत्री शिवराज सिंह ने एक बैठक में खराब फसलों की जानकारी ली। साथ ही 12 जिलों में बिजली गिरने से 22 लोगों की मौत होने की भी जानकारी ली। इसके बाद सीएम शिवराज ने प्रभावित जिलों का सर्वे शुरू कराने और एक हफ्ते में रिपोर्ट पेश करने को कहा है।

सरकार ने सर्वे के लिए राजस्व, कृषि और पंचायत और ग्रामीण विकास विभाग के अफसरों का संयुक्त दल भी बनाया है। सर्वे में पता चला है कि रतलाम, मंदसौर, विदिशा और धार में सबसे ज्यादा नुकसान हुआ है। इन जिलों में करीब 25 प्रतिशत  से अधिक नुकसान हुआ है। बाकी अन्य जिलों मंे कम नुकसान है। नियमानुसार 25 प्रतिशत से अधिक नुकसान वाले जिलों में ही किसानों को राहत मिल पाएगी। 

Share:


Related Articles


Leave a Comment