नेशनल प्लेयर के गर्भवती पर प्रशासन ने मांगा जवाब, होस्टल की सुरक्षा पर खड़े हुए बड़े सवाल...

भोपाल. टीटी नगर अकादमी के होस्टल में एक अविवाहित नेशनल प्लेयर के गर्भवती होने के बाद लड़कियों के होस्टल की सुरक्षा पर सवाल खड़े हो गए। भोपाल की 13 अकादमियों की लड़कियों की सुरक्षा पर 1 संविदा कर्मी वॉर्डन तैनात की गई है। अकेले भोपाल में ही 13 अकादमियां चलाई जा रही है। इनमें 504 लडक़े-लड़कियां रहते हैं। लड़कियों के होस्टल में 177 लड़कियां हैं। ग्वालियर में 2, शिवपुरी में 1, जबलपुर और होशंगाबाद में 1-1 आवासीय अकादमियां चलाई जा रही है।

होस्टल की सुरक्षा पर खड़े हुए बड़े सवाल...

18 अकादमियां खोली गई, लेकिन इनकी सुरक्षा और वार्डन, मेट्रेन के बारे में किसी ने सोचा तक नहीं है। भाजपा सरकार में अकादमियां खोली गई, लेकिन भर्तियां नहीं की गई। यहां सिर्फ संविदा कर्मचारियों के भरोसे व्यवस्था छोड़ दी गई है। संविदाकर्मी, स्थाई लोक सेवक की तरह जिम्मेदार व जवाबदेह नहीं होता है, इसलिए टीटी नगर अकादमी की घटना के बाद सुरक्षा कटघरे में आ गई।

विभाग ने अपनी गलती मानी 

टीटी नगर अकादमी की घटना के बाद विभाग ने अपनी गलती मानी हैं। खेल संचालक एसएल थाउसेन सहित पूरे अमले ने खेल अकादमियों की सुरक्षा बढ़ा दी। खेल मंत्री जीतू पटवारी ने पत्रिका को बताया कि जल्द ही व्यवस्था दुरुस्त कर स्थाई वॉर्डन तैनात किए जाएंगे। उन्होंने बताया कि आचार संहिता के बाद हर अकादमी में स्थाई वॉर्डन-मैट्रेन की नियुक्ति की जाएगी।

बच्चों की सुरक्षा का जिम्मा हमारी प्राथमिकता

जीतू पटवारी, खेल मंत्री ने कहा, अकादमियों के होस्टलों की सुरक्षा का दायित्व हमारा है। अब तक होस्टल-अकादमियों में स्थाई वॉर्डन की व्यवस्था नहीं है। लेकिन सुरक्षा के लिहाज से अब हर अकादमी-होस्टल में स्थाई वॉर्डन-मेट्रेन की व्यवस्था की जाएगी। बच्चों की सुरक्षा का जिम्मा हमारी प्राथमिकता है।

Share:


Related Articles


Leave a Comment