टीसीएस इनक्विज़िटिव 2024 इंदौर एडिशन को जी डी गोएंका पब्लिक स्कूल और चोइथराम स्कूल के छात्रों ने जीता

देश भर के 12 शहरों में हाई स्कूल छात्रों के लिए टीसीएस इनक्विज़िटिव का आयोजन किया जाता है, देश के सबसे प्रतिभावान छात्रों की बौद्धिक जिज्ञासा और प्रौद्योगिकी निपुणताओं को बढ़ाना इस प्रतियोगिता का उद्देश्य है  

इंदौर : टाटा कन्सल्टन्सी सर्विसेस (TCS) (BSE: 532540, NSE: TCS) की वार्षिक क्विज़ टीसीएस इनक्विज़िटिव के इंदौर एडिशन में 20 स्कूलों के 240 से ज़्यादा छात्रों ने भाग लिया। कक्षा आठवीं से बारहवीं तक के छात्रों के लिए आयोजित की जाने वाली टीसीएस इनक्विज़िटिव में शहर के छात्रों ने अपनी बौद्धिक क्षमता का बेहतरीन प्रदर्शन किया।

इंदौर के देवी अहिल्या यूनिवर्सिटी ऑडिटोरियम में आयोजित क्षेत्रीय फाइनल्स में पांच राउंड्स में कांटे की टक्कर देकर जी डी गोएंका पब्लिक स्कूल के 14 साल के भावमन्यु सिंग सिसोदिया ने जीत हासिल की। चोइथराम स्कूल के 16 साल के केशव गुप्ता उपविजेता रहे। यह दो छात्र राष्ट्रीय फाइनल्स में इंदौर का प्रतिनिधित्व करेंगे। भारत भर के अन्य 11 क्षेत्रीय राउंड्स के विजेता राष्ट्रीय फाइनल्स में शामिल होंगे। प्रमुख अतिथि, श्री वैष्णव विद्यापीठ यूनिवर्सिटी इंदौर के वाईस चांसलर श्री उपिंदर धर और टीसीएस इंदौर के सेंटर हेड श्री अमिताभ तिवारी ने विजेताओं को पुरस्कार प्रदान किए।

श्री वैष्णव विद्यापीठ यूनिवर्सिटी इंदौर के वाईस चांसलर श्री उपिंदर धर ने इस अवसर पर कहा, "यह पीढ़ी बहुत ही प्रतिभावान और सचेत है, जो दर्शाती है कि हमारे देश का भविष्य उज्वल है। मैं सभी छात्रों से कहना चाहूंगा कि कड़ी मेहनत का कोई विकल्प नहीं है। अपने पथ पर डटे रहें तो सफलता ज़रूर हासिल होगी।"

टीसीएस इंदौर के सेंटर हेड श्री अमिताभ तिवारी ने बताया, "इंदौर में टीसीएस इनक्विज़िटिव में भाग लेने वाले छात्रों का जोश और प्रतिभा को देखकर हम सभी अचंभित हो गए हैं। यह प्लेटफार्म छात्रों को ज्ञान की सीमाओं को पार करने के लिए प्रोत्साहित करता है, साथ ही उनमें स्वस्थ प्रतियोगिता और निरंतर सीखते रहने का जज़्बा भी पैदा करता है। टीसीएस में हम मानते हैं कि ऐसी पहल भविष्य के नेताओं को आकार देने के लिए आवश्यक है।"

सूचना प्रौद्योगिकी, विज्ञान, खेल, इंजिनीयरिंग और कला जैसे क्षेत्रों में छात्रों की जिज्ञासा और जागरूकता को बढ़ाने के लिए टीसीएस इनक्विज़िटिव जैसी नवीनतापूर्ण शिक्षा पहल डिज़ाइन की गयी है। इसमें भाग लेने के लिए कोई भी शुल्क नहीं है।

Share:


Related Articles


Leave a Comment