वेदांता एल्युमीनियम ने रवि पालीवाल को ऐश मैनेजमेंट का सीईओ नियुक्त किया

भारत की सबसे बड़ी एल्युमीनियम उत्पादक वेदांता एल्युमीनियम ने रवि पालीवाल को ऐश मैनेजमेंट का सीईओ नियुक्त करने की घोषणा की है। रवि ऐश मैनेजमेंट के प्रचालनों को देखेंगे। साथ ही, टेक्नोलॉजी व प्रक्रियाओं के इस्तेमाल पर ध्यान केन्द्रित किया जाएगा, ताकि संसाधन क्षमता बढ़ाई जाए और थर्मल पॉवर जनरेशन के विशाल बाय-प्रोडक्ट का उपयोग करने हेतु नए तरीकों का पता लगाया जा सके, जिसके फलस्वरूप सर्कुलर अर्थव्यवस्था को बढ़ावा मिलेगा। वेदांता एल्युमीनियम के अलावा रवि वेदांता के विद्युत व्यापार (जिसमें तलवंडी साबो पॉवर प्लांट, मीनाक्षी एनर्जी व एथेना शामिल हैं) तथा हिन्दुस्तान ज़िंक लिमिटेड के ऐश मैनेजमेंट प्रचालनों का दायित्व भी संभालेंगे। 

रवि उद्योग जगत के बहुत अनुभवी पेशेवर हैं, उन्हें 27 सालों का विविधतापूर्ण अनुभव है और वे वेदांता एल्युमीनियम अपनी व्यापक विशेषज्ञता लेकर आएँगे। वेदांता में शामिल होने से पहले वे बजाज एनर्जी में कॉन्ट्रैक्ट, कमर्शियल्स व मटेरियल्स के वरिष्ठ उपाध्यक्ष का पदभार संभाल चुके हैं। उससे पहले वे जेएसडब्ल्यू एनर्जी और नाभा पॉवर (लार्सन एंड टुब्रो) में वरिष्ठ प्रबंधकीय पदों पर सेवाएँ दे चुके हैं। परचेज़ फंक्शंस, आपूर्ति श्रृंखला प्रबंधन, वेंडर डेवलपमेंट और सर्विस कॉन्ट्रैक्ट्स के काम में रवि को महारत हासिल है।

Share:


Related Articles


Leave a Comment