22 किलो डोडा चुरा के साथ 02 आरोपितो किया गिरफ्तार

शाजापुर/आदित्य शर्मा। जिले में नशे के कारोबार को नेस्तानाबूत करने एवं अवैध मादक पदार्थ की तस्करी करने वालो पर सख्त कार्यवाही के निर्देश एसपी यशपाल राजपूत द्वारा दिए गये है।

कालापीपल थाने के उप निरीक्षक रवि भण्डारी ने बताया कि  कालापीपल पुलिस को मुखवीर द्वारा सूचना मिली थी कि रेलवे स्टेशन के पास दरगाह तरफ महाकाल ढाबे के पास दो व्यक्ति साथ में अलग अलग झोले में मादक पदार्थ डोडा चुरा लेकर खडे है। सूचना पर त्वरित कार्यवाही कर कालापीपल पुलिस द्वारा रेलवे स्टेशन के पास दरगाह तरफ महाकाल ढाबे के पास पहुंच कर देखा। दो व्यक्ति संदिग्ध अवस्था मे खडे दिखे। जो पुलिस को देखकर हड़वड़ा कर भागने लगे। जिसे फोर्स व पंचान की मदद से पकड़ा। जिसके नाम पता पुछते पहले ने अपना नाम धर्मेन्द्र पिता पप्पू सिंह उम्र 21 साल निवासी सिंधी कॅप थाना बाडी जिला रायसेन व दूसरे ने अपना नाम कल्लू पिता स्व सुरी सिंह उम्र 21 साल निवासी सिंधी केंप थाना बाडी जिला रायसेन के होना बताया जिससे प्राप्त मुखवीर सूचना के संबंध मे पुछताछ की गयी व आधिपत्य वाले झोले की तलाशी ली गयी जिसमे अवैध रूप से मादक पदार्थ डोडा चुरा होना पाया गया। 

उप निरीक्षक रवि भण्डारी ने बताया कि उक्त डोडा चुरा का वजन करते 22 किलो ग्राम निकला जो कीमती करीबन 132000 रूपये के जप्त किये गये । दोनो आरोपियो को गिरफतार किया गया एवं माननीय न्यायालय से आरोपियो का 05 दिवस का पुलिस रिमाण्ड हेतु भेजा गया है। उन्हौने बताया कि उक्त कार्य मे थाना प्रभारी थाना कालापीपल निरीक्षक मनोहर सिंह जगेत, उप निरीक्षक रवि भण्डारी, उनि तेजप्रकाश बोहरे, प्रआर विशाल पटेल प्रआर विवेक गोस्वामी, प्रआर राहुल आरक्षक वेदप्रकाश परमार, आरक्षक नयन यादव आरक्षक सुमित पटेल, आरक्षक अभिषेक, आरक्षक अखिलेश, आरक्षक शैलेंद्र की मुख्य भूमिका रही।

Share:


Related Articles


Leave a Comment