DIG ने किया निरीक्षण, दिया गया ”गार्ड आफ ऑनर“

शाजापुर/आदित्य शर्मा। उज्जैन रेंज के डीआईजी नवनीत भसीन शनिवार को शाजापुर पहुंचे। जिन्हें डीआरपी लाईन में गार्ड आफ ऑनर दिया गया। वहीं उन्हाैने परेड की सलामी लेकर परेड का निरीक्षण कर वाहनों की स्थितियों को देखा और जानकारी लेकर आवश्यक दिशा निर्देश दिये। वहीं उन्हाैने पुलिस लाईन स्थित शहीद स्मारक स्थल व पुलिस शहीद स्मृति प्रदर्शनी केन्द्र का निरीक्षण किया। 

पुलिस कर्मचारियों की सुनी समस्या:- 

डीआईजी नवनीत भसीन व एसपी यशपाल राजपूत ने डीआरपी लाईन में मौजूद पुलिस अधिकारी व कर्मचारियों से उनकी समस्याओं को सुना व महत्वपूर्ण सुझाव व अपराध संबंधी जानकारिया दी। डीआईजी श्री भसीन ने साइबर सेल की ऑनलाइन फ्रॉड से संबंधित शिकायतों में पीड़ित को त्वरित न्याय दिलाने के लिए NCRP पोर्टल पर  फ्रांड को रोके जाने के लिए प्रेरित किया। वहीं आईक्यू व दक्ष साफ्टवेयर की सुविधा का उपयोग करने के निर्देश देने के साथ CTR  एनालिसीस के लिए भी जोर दिया और पीएसपी (पुलिस स्वास्थ्य बीमा योजना) की जानकारी दी। डीआईजी नवनीत भसीन ने कहा कि सभी अपने शरीर के लिए एक घंटा या आधा घंटा जरूर दे ताकि आपका स्वास्थ्य ठीक रहे। उन्हाैने थानो पर जप्त कर रखी शराब व प्रकरणों में जप्त मिश्रा सामग्री को नियमानुसार नष्ट करने तथा पुलिस थानो में आने वाले आमजनों के साथ मधुर व्यवहार करने के निर्देश थाना प्रभारियों को दिये। 

केन्द्रीय पुलिस कल्याण भण्डार व जीम का निरीक्षण:-

डीआरपी लाईन में पुलिस परिवार के लिए उपयोग में आने वाली सामग्रियों को विक्रय के लिए रखी गई सामग्री का निरीक्षण डीआईजी नवनीत भसीन ने किया वहीं उन्हाैने शारिरिक व्यायाम के लिए जीम सेन्टर भी पहुँचे और पुलिस परिवार के लिये योगा, जुम्बा सहित अन्य गतिविधियो की जानकारी ली। 

DIG पहुँचे एसपी आफीस:-

डीआईजी नवनीत भसीन पुलिस अधीक्षक कार्यालय पहुँचे जहॉ उनका एसपी यशपाल राजपूत व एएसपी टी.एस.बघेल ने पुष्पगुच्छ देकर स्वागत किया।इसके बाद उन्हौने कार्यालय की विभिन्न शाखाओं का निरीक्षण कर संबंधित शाखा प्रभारियों को आवश्यक दिशा-निर्देश दिए। डीआईजी श्री भसीन ने प्रधान लिपिक शाखा, आंकिक शाखा, पेशी एएसपी शाखा, पेशी क्षेत्राधिकारी लाईन व महिला शिकायत प्रकोष्ठ, डीसीआरबी, डीएसबी, सीसीटीएनएस, टीए, ओएम, रीडर शाखा, वारंटसेल, वेतन शाखा, अपराध शाखा, विशेष किशोर पुलिस इकाई, आगंतुक हेल्प डेस्क, जनशिकायत प्रकोष्ठ, विधिक शाखा, पासपोर्ट, जनसूचना, साइबर सेल, मॉनीटरिंग सेल का निरीक्षण किया। निरीक्षण के दौरान उन्होंने शाखाओं में नियुक्त सभी पुलिस कर्मचारियों से उनके द्वारा किए जा रहे कार्यों के बारे में जानकारी ली। साथ ही शाखा प्रभारियों को रिकॉर्डों का सही ढंग से रख रखाव व अद्यतन करने के निर्देश दिए।

महिला कर्मचारियों ने बनाई रंगोली:-

डीआईजी के पुलिस अधीक्षक कार्यालय का निरीक्षण किये जाने को लेकर  एएसपी टी.एस.बघेल के मार्गदर्शन में आरआई श्रीमती रेखा रावत के नेतृत्व में सुबेदार श्रीमती नेहा पंवार, सुबेदार सीमा मोर्या, दीपिका डावर सहित अन्य महिला पुलिसकर्मियों द्वारा आफीस परिसर में आकर्षक मनोहारी, सुन्दर रंगोली बनाई गई जिसका डीआईजी नवनीत भसीन ने अवलोकन कर बनाई गई रंगोली की सराहना की। इस दौरान एसपी यशपाल राजपूत, एएसपी टी.एस.बघेल, आरआई श्रीमती रेखा रावत, एसडीओपीगण गोपाल सिंह चौहान, त्रिलोकचंद्र पंवार, पिन्टु बघेल, थाना प्रभारीगण बृजेश मिश्रा, संजय वर्मा, गोपालसिंह निगवाल भीमसिंह पटेल, अंकित मुकाति, सुबेदार सीमा मोर्या, सुबेदार नेहा पवार, सुबेदार रवि वर्मा, सुबेदार सोनू, दीपिका डावर सहित सभी शाखाओं के शाखा प्रभारी व अन्य पुलिस अधिकारी तथा कर्मचारी मौजूद थे।

Share:


Related Articles


Leave a Comment