कलेक्टर बाफना ने किया अमृत सरोवर, बोल्डर बंधान, गौशाला निर्माण, पौधारोपण एवं तहसीलदार कार्यालय का किया निरीक्षण 

शाजापुर/आदित्य शर्मा। जिले की कालापीपल तहसील कार्यालय में जाकर कलेक्टर सुश्री ऋजु बाफना ने तहसीलदार कार्यालय का निरीक्षण किया। यहां उन्होंने तहसीलदार न्यायालय, नायब तहसीलदार न्यायालय में लंबित राजस्व प्रकरणों को देखा, जिसमें बटांकन, सीमांकन, रास्ता विवाद, फौती नामांतरण आदि तथा 03 माह से लंबित प्रकरणों, 03 से 6 माह, 06 से 01 वर्ष, 01 वर्ष से 02 वर्ष, 02 वर्ष से 05 वर्ष और 05 वर्ष से अधिक लंबित प्रकरणों का जल्द से जल्द निराकरण करने के निर्देश तहसीलदार और नायब तहसीलदार को दिये।

कलेक्टर सुश्री ऋजु बाफना ने  ग्राम पंचायत बेहरावल में बने बोल्डर नाला बंधान कार्य का निरीक्षण कर बोल्डर नाला बंधान श्रंखलावत करने, शांतिधाम के पास नाले पर बनी पुलिया के पास डी सेक्शन बनाने के निर्देश संबंधित अधिकारियों को दिये। इसके उपरांत उन्होंने ग्राम बेहरावल में गौशाला का निरीक्षण किया। निरीक्षण के दौरान उन्होंने ग्रामीणों से चारागाह की भूमि के बारे में जानकारी प्राप्त की। उन्होंने गौशाला संचालन के लिए स्वसहायता समूह एवं ग्राम के युवाओं के माध्यम से संचालन कराने के लिए एवं बायोगैस संयंत्र बनाने को कहा। यहां उन्होंने वृक्षारोपण किया एवं गौशाला परिसर में बने अमृत सरोवर को देखा।

कलेक्टर सुश्री बाफना ने मनसाया में बोल्डर बंधान को देखा एवं संबंधित उपयंत्री को निर्धारित मापदण्ड अनुसार बोल्डर नाला बंधान श्रंखलावत बनाने के निर्देश दिये। ग्राम भैंसायानागन में कलेक्टर सुश्री बाफना ने मनरेगा योजना अंतर्गत नंदन फल उद्यान के तहत लगाए गए पौधारोपण, जामफल एवं नींबू के बगीचे को देखा एवं  पौधरोपण कार्य की प्रशंसा की,इस दौरान श्री मेवाड़ा ने उद्यानिकी विभाग से ड्रिप सिंचाई का लाभ प्रदान करने के लिए कहा। उनके द्वारा लगभग 300 हाईब्रिड नींबू के पौधे रोपित किये गये हैं, जो जल्द ही फल देने लगेंगे जिससे उसकी आजीविका में वृद्धि होगी। यहां उन्होंने बोल्डर बंधान को भी देखा। ग्रामीणों ने बताया कि ग्राम भैंसायानागन में पेयजल की समस्या है। इस पर कलेक्टर ने पीएचई विभाग के अधिकारी को पेयजल की समस्या का जल्द से जल्द निराकरण करने के निर्देश दिये।

कलेक्टर सुश्री बाफना ने शुजालपुर के जटाशंकर महादेव मंदिर स्थित जमधड़ नदी पर बन रहे अमृत योजना के कार्य को भी देखा एवं संबंधित ठेकेदार को निर्धारित स्टीमेट अनुसार गुणवत्तापूर्ण कार्य करने के निर्देश दिये। साथ ही उन्होंने संबंधित ठेकेदार को निर्देशित किया कि जमधड़ नदी के किनारों पर लगे वृक्षों को नहीं काटें। इस अवसर पर अनुविभागीय अधिकारी शुजालपुर श्रीमती अर्चना कुमारी, जिला पंचायत सीईओ  संतोष टैगोर, जनपद पंचायत सीईओ शुजालपुर श्रीमती रूषाली पोरस, तहसीलदार कालापीपल  कैलाश सस्त्या सहित अन्य अधिकारीगण मौजूद थे।

Share:


Related Articles


Leave a Comment