कलेक्टर सुश्री बाफना ने किया दस्तक अभियान का शुभारम्भ 

शाजापुर/आदित्य शर्मा। जिला मुख्यालय पर दस्तक अभियान का शुभारम्भ  कलेक्टर सुश्री ऋजु बाफना ने शहरी क्षेत्र की वार्ड 3 के आंगनवाड़ी केन्द्र क्रमांक 3/1 में बच्चों को विटामिन-ए सिरप पिलाकर किया। 

सीएमएचओ डॉ. अजय साल्विया व जिला टीका करण अधिकारी डॉ. सुमित यादव ने संयुक्त रूप से बताया कि जिले में 25 जून से दस्तक अभियान प्रारंभ किया गया है, जिसमें स्वास्थ्य विभाग तथा महिला एवं बाल विकास विभाग के संयुक्त दल द्वारा घर-घर दस्तक देकर 6 माह से 05 साल तक के बच्चों को विटामिन-ए की दवा पिलाई जायेगी। साथ ही कुपोषित बच्चों की पहचान, बच्चों में जन्मजात विकृति की पहचान, एनीमिया की पहचान इत्यादि मुख्य गतिविधियां की जायेगी एवं बच्चों को सम्पूर्ण उपचार प्रदान किया जायेगा। साथ ही दस्तक अभियान में शिशु कार्ड भी वितरित किए जायेगे जिसमें शिशु की जांच से संबंधित सम्पूर्ण जानकारी भरी जायेगी।

इस अवसर पर  चिकित्सा अधिकारी शहरी प्रा.स्वा.केन्द्र डॉ. भुदेव मेहता, जिला कार्यक्रम प्रबंधक शैलेन्द्र सोनी, परियोजना अधिकारी महिला एवं बाल विकास सुश्री नेहा चौहान, एएनएम, आशा कार्यकर्ता एवं आंगनवाड़ी कार्यकर्ता मौजूद थी।

Share:


Related Articles


Leave a Comment