केन्द्रीय मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया से संसदीय क्षेत्र के विकास की उठी मांग

चंदेरी@रिपोर्टर - निर्मल विश्वकर्मा/ सांसद ज्योतिरादित्य सिंधिया के संसदीय क्षेत्र गुना, अशोकनगर, शिवपुरी के स्थानीय नागरिकों ने विकासकार्यों में तेजी लाने और लंबे समय रूके विकास कार्यों को कराने की मांग की है। दरअसल, केन्द्रीय संचार तथा पूर्वोत्तर राज्य विकास मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया दो दिवसीय दौरे पर अपने संसदीय क्षेत्र आ रहे हैं। जिसके जानकारी स्थानीय लोगों के मिलने के बाद स्थानीय लोगों ने एक बार फिर विकास के काम की मांग तेज कर दी है। 

स्थानीय लोगों का कहना है कि ज्योतिरादित्य सिंधिया भारत सरकार के दूरसंचार मंत्री हैं। उनसे संचार के क्षेत्र में लोकसभा संसदीय क्षेत्र गुना ,शिवपुरी, अशोकनगर के लिए टेलीकॉम हब बनाने की मांग की जा रही है। जिसमें तीनों जिलों की तहसीले  तथा इनसे संबंधित समस्त ग्राम पंचायत में हाई स्पीड इंटरनेट डेटा से कनेक्ट किया जाए। सुदूर एवं दुर्गम पहाड़ियों क्षेत्र में संचार सुविधा मुहैया कराई जाए और शासकीय कार्यालय तथा आम जन संचार की सुविधाओं से परिपूर्ण हो सके। साथ ही यह मांग है कि अशोकनगर जिले में मोबाइल मैन्युफैक्चरिंग यूनिट या डिजिटल कंपोनेंट मैन्युफैक्चरिंग यूनिट की स्थापना संसदीय क्षेत्र में अभिलंब कराई जाए। जिससे युवाओं को रोजगार के अवसर उपलब्ध हो, ताकि जिला औद्योगिक विकास में आगे बढ़ सके।

ज्योतिरादित्य सिंधिया ने लोकसभा क्षेत्र के लोगों से की थी ये अपील

(1) सिंधिया परिवार द्वारा संचालित सिंधिया स्कूल  (बालक/ बालिकाओं) की शाखाएं गुना अशोकनगर शिवपुरी में खुलवाएंगे।
(2) अशोक नगर एवं शिवपुरी जिले में कम से कम एक- एक हजार करोड़ के निवेश वाले औद्योगिक संस्थान स्थापित करवाएंगे।
(3) गुना लोकसभा संसदीय क्षेत्र में किसी समुचित स्थान पर देश के बड़े अस्पताल में शुमार बॉम्बे, मेदांता, मैक्स, फोर्टिस, अपोलो आदि की इकाइयां स्थापित कराएंगे।
(4) अशोक नगर एवं गुना जिले में मेडिकल कॉलेजों की स्थापना करवाएंगे।
(5) गुना अशोकनगर शिवपुरी तीनों ही जिला मुख्यालय को सर्व सुविधायुक्त स्मार्ट सिटी घोषित करायेंगे।
(6) अशोकनगर जिला जो कृषि उत्पादन के लिए प्रदेश में अग्रणी होकर देश में विख्यात है, इस जिले में भारत सरकार के प्रतिष्ठित कृषि अनुसंधान संस्थान की स्थापना कराएंगे।

चंदेरी नगरी के पर्यटन विकास को लेकर सिंधिया से लोगों की अपेक्षाएं

(1)चंदेरी को स्मार्टसिटी घोषित कराएंगे।
(2) चंदेरी को विधिवत पर्यटन केंद्र के रूप में अधिसूचित करवाएंगे।
(3) चंदेरी को हैंडलूम एवं हेरिटेज जिला घोषित कराएंगे।
(4) दिनांक 6 फरवरी 2024 को चंदेरी मीडिया को दिए वक्तव्य अनुसार चंदेरी में हवाई अड्डा टर्मिनल स्थापित कराएंगे।
(5) चंदेरी स्थित स्वयं सिद्ध मां जागेश्वरी शक्तिपीठ मंदिर के लोक निर्माण हेतु मध्य प्रदेश  शासन से 20 करोड रुपए की राशि स्वीकृत है उसे 50 करोड रुपए तक  वृद्धि कराएंगे। 
(6) राजघाट बांध का विधिवत लोकार्पण कराएंगे।
(7) चंदेरी रेल लाइन जिस पर पिछले 12 वर्षों  में बजट  आवंटन नहीं हो पाया है, उस पर शीघ्र बजट आवंटन कर निर्माण कार्य प्रारंभ कराएंगे।
(8) चंदेरी स्थित शासकीय माधव महाविद्यालय को स्नाकोत्तर महाविद्यालय का दर्जा दिलवाकर इसमें एम ए (समाजशास्त्र, अंग्रेजी)  एमएससी (जूलॉजी,बॉटनी, गणित, फिजिक्स, केमिस्ट्री) एवं एमकॉम में टैक्सेशन ,मैनेजमेंट) की कक्षाएं प्रारंभ कराएंगे।
(9) चंदेरी के 30 से 50 बिस्तर उन्नयन किए जाने वाले  सिविलअस्पताल के लिए राज्य शासन द्वारा सितंबर 2023 में 11 करोड़ 34 लख रुपए की राशि जारी की जा चुकी है आम जनता की यही मांग है कि वर्तमान अस्पताल परिसर में ही 30 से 50 बिस्तर उन्नयन किए जाने वाले अस्पताल का निर्माण कराया जावे ज्योतिरादित्य सिंधिया इस बात से भली भांति अवगत है और उनके कार्यालय द्वारा जिला कलेक्टर को वर्तमान अस्पताल परिसर में निर्माण के लिए निर्देशित भी किया जा चुका है अब क्षेत्र के लोगों ने सिंधिया जी से अपेक्षा की है की वर्तमान अस्पताल परिसर में ही वह अस्पताल के निर्माण की प्रक्रिया को अब जल्दी से जल्दी पूरा करेंगे

Share:


Related Articles


Leave a Comment