कलेक्टर-एसपी ने किया मतगणना स्थल का निरीक्षण, स्ट्रांग रूम में CRPF जवान तैनात 

शाजापुर/आदित्य शर्मा । जिला मुख्यालय स्थित शासकीय पोलीटेक्निक कॉलेज  में ट्रांग रूम में EVM की सुरक्षा थ्री लेयर में की गई है। वहीं  स्ट्रांग रूम के समाने तैनात सीआरपीएफ के जवान तैनात है। सुरक्षा के लिए जिला पुलिस बल की सख्त तैनाती है। हर एक उम्मीदवार की तरफ से एजेंट भी तैनात है। इलाके में सीसीटीवी कैमरे की कड़ी नजर है। स्ट्रांग रूम के बाहर सीसीटीव कैमरे लगे हैं। करीब 100 से ज्यादा जवान EVM की सुरक्षा में तैनात है। स्ट्रांग रूम में जिले की तीन  विधानसभाओं शाजापुर, शुजालपुर व कालापीपल की EVM मशीनें रखी हुई है।

पर्यवेक्षक कर रहे औचक निरीक्षण:-

तीन दिसंबर तक ईवीएम स्ट्रांग रूम में कड़ी सुरक्षा में रखी गई है। सुरक्षा के मद्देनजर स्ट्रॉग रूम के अंदर और बाहर जवान तैनात किए गए हैं वहीं चुनाव पर्यवेक्षक औचक निरीक्षण कर रहे है।

कलेक्टर-एसपी ने किया निरीक्षण:-

कलेक्टर तथा जिला निर्वाचन अधिकारी किशोर कन्याल व एसपी यशपाल राजपूत भी लगातार सुरक्षा व्यवस्था जांचने के लिए औचक निरीक्षण कर रहे हैं। कलेक्टर - एसपी ने अधिकारियों के साथ  शासकीय पोलीटेक्निक कॉलेज में बनाये गए मतगणना स्थल का अवलोकन किया। इस दौरान उन्होंने विधानसभा चुनाव के लिए जाने वाली मतों की गणना हेतु मतगणना कक्षों, टेबुलेशन, सुरक्षा व्यवस्था आदि का  जायजा भी लिया। उन्हाैने संपूर्ण स्थल का सुरक्षा के मद्देनजर बारीकी से निरीक्षण कर अधिकारियों को निर्देश दिए। 

इस अवसर पर एडीएम बी.एस. सोलंकी, सीईओ जिला पंचायत संतोष टैगोर, एएसपी टी.एस बघेल, एसडीएम शाजापुर नरेन्द्रनाथ पाण्डे, एसडीएम शुजालपुर सत्येद्रसिंह, डिप्टी कलेक्टर महेन्द्रप्रताप सिंह किरार, तहसीलदार श्रीमती मधु नायक, लोक निर्माण एसडीओ हर्षवर्धन मुवेल, कोतवाली थाना प्रभारी बृजेश मिश्रा, लालघाटी थाना प्रभारी संजय वर्मा,  प्रभारी प्राचार्य पॉलिटेक्निक विपुल परमार्थी भी उपस्थित थे।

Share:


Related Articles


Leave a Comment