रिकार्ड तोड़ हुआ मतदान, 85% के पार हुआ मतदान, कलेक्टर ने हार-फूल से किया स्वागत

शाजापुर/आदित्य शर्मा। जिले की तीन विधानसभा निर्वाचन के लिए मतदान कराने गये दलों के वापस लौटने पर कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी  किशोर कन्याल ने हार-फूल से स्वागत किया। मतदान कराकर लौटने वाले सभी मतदान अधिकारियों को कलेक्टर ने बधाई भी दी। 

कलेक्टर की पहल रंग लाई:-

 कलेक्टर किशोर कन्याल की जिले की तीन विधानसभाओं शाजापुर, शुजालपुर व कालापीपल में की गई पहल अबकी बार 85% पार रंग लाई हैं। जिले की तीनों विधानसभाओं में सम्पन्न हुए विधानसभा चुनाव के दौरान मतदाताओं ने जबर्दस्त उत्साह और जागरूकता का प्रदर्शन करते हुए रिकार्ड तोड़ मतदान किया। जिससे कुल मतदान का आंकड़ा जिसमें कि डाक मत पत्राे का प्रतिशत जुङना अभी शेष है को लेकर लगभग 85 प्रतिशत के पार पहुंचकर बीते चुनावों के आंकड़ों को पार करते हुए अब तक के सर्वाधिक मतदान के आंकड़े को छू गया। विधानसभा निर्वाचन में लगभग 5 लाख 83 हजार 567 मतदाताओं ने मतदान किया। कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी किशोर कन्याल ने बताया कि शाजापुर में कुल 84.99 % मतदान हुआ। जिसमें शाजापुर विधानसभा -167 में 85.01% शुजालपुर विधानसभा-168 में 84.66 % कालापीपल विधानसभा-169 में 85.27% मतदान हुआ। जिले में विधानसभा चुनाव के मतदान में महिलाएं भी पीछे नहीं रही। शहरी और ग्रामीण क्षेत्र की महिलाओं ने बढ़-चढकऱ हिस्सा लिया। खासतौर पर ग्रामीण क्षेत्रों में महिलाओं का मतदान के प्रति उत्साह अधिक नजर आया।

कम्युनिकेशन प्लान, कन्ट्रोल रूम एवं एमसीएमसी निगरानी कक्ष का किया निरीक्षण:-

जिले की तीनों विधानसभा क्षेत्रों के लिए बनाए गए कम्युनिकेशन प्लान कक्ष, जिला स्तरीय कन्ट्रोल रूम एवं एमसीएमसी निगरानी कक्ष का कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी  किशोर कन्याल व एसपी यशपाल सिंह राजपूत ने निरीक्षण किया।

25 आदर्श मतदान केन्द्र बनाये गये थे :-

जिले में 25 मतदान केन्द्रों को आदर्श मतदान केन्द्र बनाया गया थे। इन आदर्श मतदान केन्द्रों में 08 शाजापुर, 08 शुजालपुर एवं 09 कलापीपल विधानसभा क्षेत्र में बनाए गए थे।

21 मतदान केन्द्र महिलाओं द्वारा संचालित किये :-

11 मतदान केन्द्र शाजापुर, 08 शुजालपुर एवं 02 मतदान केन्द्र  कालापीपल विधानसभा क्षेत्र में बनायें गये है। जिले के 60 प्रतिशत मतदान केन्द्रों पर वेबकॉस्टिंग की व्यवस्था भी की गई थी

Share:


Related Articles


Leave a Comment