MP के इस सीट से कांग्रेस देगी भाजपा को कड़ी टक्कर, कांग्रेस के 9 दावेदारों के नामों का ऐलान

भोपाल. 2019 लोकसभा चुनाव में मध्यप्रदेश की राजधानी भोपाल सीट पर कांग्रेस ने अपना पहला दांव खेल कर कांग्रेस वरिष्ठ नेता पूर्व सीएम दिग्विजय सिंह को मैदान में उतार दिया है। सीएम कमलनाथ ने भी दिग्विजय के नाम पर मुहर लगा दी है। वहीं कांग्रेस ने उत्तर प्रदेश, मध्य प्रदेश, महाराष्ट्र, कर्नाटक, उत्तराखंड और मणिपुर में लोकसभा की 38 और सीटों के लिए शनिवार को उम्मीदवारों के नाम घोषित किए हैं। पार्टी महासचिव मुकुल वासनिक की ओर से शनिवार रात जारी सूची के मुताबिक पार्टी ने वरिष्ठ नेता दिग्विजय सिंह को भोपाल से उम्मीदवार बनाया है।

नयी सूची में कर्नाटक में 18, मध्यप्रदेश में नौ, महाराष्ट्र में एक, उत्तर प्रदेश में तीन, उत्तराखंड में पांच और मणिपुर में दो उम्मीदवार घोषित किये गए हैं। पार्टी ने लोकसभा उम्मीदवारों की यह आठवीं सूची जारी की है।

भोपाल से दिग्विजय सिंह,
मन्दसौर से मीनाक्षी नटराजन
रतलाम एसटी से कांतिलाल भूरिया
बैतूल से रामु टेककम
खजुराओ से कविता सिंह
टीकमगढ़ किरण अहिरवार
शहडोल से प्रमिला सिंह
होशंगाबाद से शैलेन्द्र दीवान
बालाघाट से मधु भगत

कांग्रेस सात चरणों में 11 अप्रैल से शुरू होकर 19 मई तक चलने वाले 543 सदस्यीय लोकसभा के चुनावों के लिये अब तक 218 उम्मीदवारों के नामों का ऐलान कर चुकी है। इन चुनावों के लिये मतगणना 23 मई को होगी।
 

Share:


Related Articles


Leave a Comment