पूर्व सीएम शिवराज ने नहीं खेली होली, गेट पर लगाया सूचना बैनर

भोपाल. मध्यप्रदेश के राजधानी भोपाल के पूर्व मुख्यमंत्री शिवराज ने पुलवामा हमले में शहीद जवानों और गोवा मुख्यमंत्री रहे मनोहर पर्रिकर के निधन से दुखी होकर होली नहीं खेली। शिवराज ने अपने राजधानी आवास के मुख्य गेट पर बैनर लगाकर सूचना दी है। बैनर में लिखा है कि पुलवामा में हमारे वीर जवानों की शहादत के सम्मान में एवं गोवा के मुख्यमंत्री मनोहर पर्रिकर के निधन के कारण हम होली नहीं मना रहे है। जिसे देखकर होली मिलने आए कार्यकर्ता बिना होली खेली ही वापस लौट गए। 

ट्वीटर पर दी होली की शुभकामनाएं

पूर्व मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने भी पुलवामा में शहीद जवानों और गोवा के सीएम रहे मनोहर पर्रिकर के निधन को लेकर होली नहीं खेली। हालांकी शिवराज ने ट्विटर अकाउंट पर ट्वीट कर रंगों के महापर्व होली की बधाई दी। उन्होंने ट्वीट में लिखा,  "रंगों के महापर्व होली की आप सबको बधाई। प्रेम, उल्लास और सौहार्द का यह पर्व सबके दिलों में स्नेह, अपनेपन के लाखों रंग घोले। घृणा पर प्यार का रंग चढ़े। हर्ष, आनंद और आमोद की वर्षा हो, शुभकामनाएं!"

Share:


Related Articles


Leave a Comment