दिग्विजय सिंह को मिली बड़ी खुशखबर, अदालत ने किया बरी

मध्यप्रदेश कांग्रेस के वरिष्ठ नेता और पूर्व मुख्यमंत्री दिग्विजय सिंह एक खुशखबर मिली है। दिग्विजय सिंह को अदालत ने बड़ी राहत देते हुए बरी कर दिया है। दरअसल, एमपी-एमएलए कोर्ट हेमंत सेठिया की याचिका पर सुनवाई करते हुए दिग्विजय सिंह को बरी कर दिया है। अदालत ने कहा है कि दिग्विजय सिंह ने जो बातें कही हैं उसे परिवादी की मानहानि करना नहीं कहा जा सकता है। 

जानिए क्या था पूरा मामला

दरअसल, 26 नवंबर 2021 को पूर्व मुख्यमंत्री दिग्विजय सिंह ने कांग्रेस के जन जागरण अभियान के दौरान ग्राम पिपलिया कला जिला राजगढ़ में एक बयान दिया था। सिंह को स्थानीय लोगों ने हेमंत सेठिया की जमाखोरी और कालाबाजारी को लेकर शिकायत की थी। 

सिंह ने दिया था यह बयान

इसी को लेकर दिग्विजय सिंह ने अपने बयान में कहा थ कि मैं आपको एक सुझाव दे रहा हूं कि एक दिन उसकी दुकान और घर के सामने सारे किसान इकट्ठे हो जाओ और जाकर रामधुन गाओ, ईश्वर अल्लाह तेरो नाम इसको सन्मति दे भगवान। तैयार हो? छापीहेड़ा के लोग करने तैयार हो? पूरे खिलचीपुर क्षेत्र के लोग करने तैयार हो तो प्रियव्रत सिंह तारीख तय करेंगे और वहां 3 घंटे का रामधुन का कार्यक्रम होगा। दिग्विजय सिंह ने आगे कहा था कि हेमंत सेठिया के घर को घेरेंगे और घेर के उससे कहेंगे कि तू कालाबाजारी करना छोड़ और नहीं तो हम तेरे को पूरे बाजार में खड़े होकर तेरे को दलाल कहेंगे, तेरे को ही बेईमान कहेंगे, तेरे को चोर कहेंगे। मंजूर है? दिग्विजय सिंह के इस बयान को लेकर हेमंत सेठिया ने मानहानि का केस दर्ज कराया था। 
 

Share:


Related Articles


Leave a Comment