म०प्र० उच्च न्यायालय खण्डपीठ इंदौर के न्यायमूर्ति व जिले के पोर्टफोलियों  जज पहुँचे शाजापुर

शाजापुर/आदित्य शर्मा। म०प्र० उच्च न्यायालय खण्डपीठ इंदौर के न्यायमूर्ति व जिले के पोर्टफोलियों जज प्रेम नारायण सिंह शाजापुर पहुँचे और उन्हौने जिले के शुजालपुर ने ई-सेवा केन्द्र का उद्घघाटन कर वृक्षारोपण किया। इस दौरान उन्हौने शाजापुर जिला न्यायालय का भ्रमण भी किया। इस अवसर पर जिला अभिभाषक संघ पदाधिकारियों ने संघ  के अध्यक्ष विवेक शर्मा के नेतृत्व में पुष्पगुच्छ देकर स्वागत किया। 

न्यायमूर्ति प्रेम नारायण सिंह व प्रधान जिला एवं सत्र न्यायाधीश ललित किशोर ने न्यायालय वाटिका में जिला विधिक सेवा प्राधिकरण द्वारा आयोजित वृक्षारोपण कार्यक्रम में पौधारोपण भी किया। 

इस दौरान प्रधान जिला एवं सत्र न्यायाधीश ललित किशोर ने बताया कि पर्यावरण संरक्षण आज की जरुरत है। यह तभी संभव हैं, जब प्रत्येक व्यक्ति अपने दायित्व का निर्वहन करते हुए पौधारोपण कर उनका संरक्षण करे। ऐसे करने से ही हम आने वाली पीढ़ी को स्वच्छ पर्यावरण दे सकते हैं और हम ज्यादा से ज्यादा पेड़ लगाकर पर्यावरण संतुलन बनाया जा सकता है।

इस दौरान सचिव जिला विधिक सेवा प्राधिकरण व जिला न्यायाधीश सिराज अली ने बताया कि हम पेड़-पौधे के बिना अपने जीवन का कल्पना नहीं कर सकते। यह प्रत्येक नागरिक की नैतिक जिम्मेदारी है कि वह पारिस्थितिकी तंत्र को बनाए रखने एवं मानव अस्तित्व को बनाए रखने के लिए अपने आसपास अधिक से अधिक पौधारोपण करें ताकि शुद्ध हवा मिल सके। 

इस दौरान विशेष न्यायाधीश मोहम्मद अजहर,  प्रथम जिला न्यायाधीश मुकेश रावत, तृतीय जिला न्यायाधीश दिनेश कुमार नोटिया, सीजेएम श्रीमती सुनयना श्रीवास्तव, न्यायिक मजिस्ट्रेट प्रथम श्रेणी आदिल अहमद खान, न्यायिक मजिस्ट्रेट प्रथम श्रेणी एवं प्रिसिंपल मजिस्ट्रेट किशोर न्याय बोर्ड डॉ.स्वाती चौहान, न्यायिक मजिस्ट्रेट प्रथम श्रेणी सतीश कुमार शुक्ला, मजिस्ट्रेट प्रथम श्रेणी धीरज आर्य, जिला विधिक सहायता अधिकारी फारूक अहमद सिद्दीकी, जिला अभिभाषक संघ अध्यक्ष विवेक शर्मा, जिला नाजिर राधेश्याम खाटवा सहित अन्य अधिवक्तागण व न्यायालयीन स्टॉफ उपस्थित था।

Share:


Related Articles


Leave a Comment