सख्त हुई सरकार तो एक्शन में आई पुलिस, 30 मिनट में खोज निकाली गुमशुदा बच्ची

kamal nath government strict : मध्यप्रदेश में बढ़ती अपराध की घटनाओं पर कमलनाथ सरकार अब पूरी तरह से एक्शन मोड़ में आ गई है। यही वजह है कि आज पुलिस ने तलैया क्षेत्र के गुमशुदा बच्ची को 30 मिनट में खोज निकाला। पहले हुए आपराधिक घटनाओं पर मुख्यमंत्री कमलनाथ ने कहा था कि प्रदेश में हो रहे आपराधिक घटनाओं पर पुलिस सख्ती से पेश आए और दोषी पर त्वरित कार्रवाई की जाए और तुरंत FIR दर्ज की जाए। किसी दोषी को बख्शा नहीं जाना चाहिए। जिसके बाद से अब प्रदेश में आपराधिक घटनाओं में कमी आयी है।

भोपाल स्थित तलैया क्षेत्र से सोमवार को एक तीन वर्षीय बच्ची गुम हो गई। बच्ची के लापता होने के आधे घंटे के भीतर पुलिस ने उसे खोज निकाला। जैसे ही बच्ची के गायब होने की सूचना परिवारवालों को मिली, आसपास के क्षेत्र में हड़कंप मच गया। स्थानीय लोगों के मुताबिक, बच्ची अपने घर के बाहर खेल रही थी, तभी वह कहीं गुम हो गई। 

तलैया पुलिस स्टेशन के प्रभारी इंद्रजीत सिंह राजपूत ने कहा, 'पुलिस को तकरीबन 3 बजकर 15 मिनट पर इस बात का पता चला कि सरफराज खान की तीन वर्षीय बेटी आसरा अपने घर से कहीं गुम हो गई है। जब बिटिया लापता हुई तो पिता काम पर गए हुए थे। बच्ची के पारिवारिक लोगों ने मामले की शिकायत दर्ज कराई।' 


 

Share:


Related Articles


Leave a Comment