एमसीयू ने वरिष्ठ पत्रकार स्व. श्री उमेश उपाध्याय को दी गई श्रद्धांजलि,

भोपाल : माखनलाल चतुर्वेदी राष्ट्रीय पत्रकारिता एवं संचार विश्वविद्यालय में वरिष्ठ पत्रकार,लेखक एवं विश्वविद्यालय की महापरिषद के सदस्य स्वर्गीय श्री उमेश उपाध्याय को भावपूर्ण श्रद्धांजलि दी गई । स्वामी विवेकानंद सभागार में आयोजित श्रद्धांजलि सभा में कुलगुरु प्रो. डॉ. के.जी. सुरेश ने कहा कि उनके आकस्मिक निधन से वह स्तब्ध हैं । श्री उपाध्याय को अपना अग्रज बताते हुए प्रो. सुरेश ने कहा कि उन्होंने कई मीडिया संस्थाओं में काम किया है और वह उनके संघर्ष के साथी रहे हैं ।


इस अवसर पर कुलगुरु प्रोफेसर सुरेश ने विश्वविद्यालय की नवीन मीडिया प्रौद्योगिकी विभाग की स्थापना में उनकी भूमिका कि सराहना करते हुए उनकी याद में विभाग के बैठक कक्ष (कांफ्रेंस हॉल)का नाम स्वर्गीय श्री उमेश उपाध्याय के नाम पर करने की घोषणा की। प्रो. सुरेश ने कहा कि व्यक्तिगत संबंध बनाकर रखना उनकी पूंजी थी। उन्होंने विश्वविद्यालय में सक्रियता के साथ विभिन्न कार्यक्रमों, बैठकों में भाग लिया। प्रो.सुरेश ने कहा कि उनके संबंध मालिक और कर्मचारी दोनों के साथ मधुर थे। उन्होंने प्रिन्ट से अपनी पत्रकारिता शुरुआत की लेकिन वे प्रिन्ट तक ही सीमित नहीं रहना चाहते थे।  उन्होंने इलेक्ट्रॉनिक मीडिया, जनसंपर्क तथा मीडिया प्रबंधन में भी विभिन्न वरिष्ठ पदों पर काम किया।

श्रद्धांजलि सभा में निदेशक प्रोडक्शन डॉ.आशीष जोशी, प्रो. संजय द्विवेदी,  डीन अकादमिक प्रो. डॉ पी. शशिकला, कुलसचिव प्रो. डॉ. अविनाश वाजपेयी, सहायक प्राध्यापक श्री लोकेंद्र सिंह, सहायक कुलसचिव श्री गिरीश जोशी ने भी अपने विचार व्यक्त किए । इस अवसर पर विद्यार्थियों और कर्मचारियों द्वारा स्व. श्री उमेश उपाध्याय के छायाचित्र पर पुष्प अर्पित कर उन्हें श्रद्धांजलि  दी गई।

Share:


Related Articles


Leave a Comment