MLA Keshav Desai : विधायक के भाई की मौत, पहुंची स्वा​स्थ्य विभाग की टीम

गोहद : भिंड के गोहद से कांग्रेस विधायक केशव देसाई के भाई की हॉर्ट अटैक से मौत का मामला सुर्खियों में आने के बाद स्वास्थ्य विभाग की संभागीय टीम गोहद के सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र पहुंची। स्वास्थ्य विभाग के संयुक्त संचालक राकेश चतुर्वेदी ने कहा है कि दोषी पाए जानें वालो पर कठोर कार्यवाही की जाएगी। 

संयुक्त संचालक राकेश चतुर्वेदी और मुख्य चिकित्सा अधिकारी ने सामुदायिक स्वास्थ्य केंन्द्र का निरिक्षण किया और कहा कि सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र गोहद मे बायोमेट्रिक मशीन लगाई जाएगी ताकी डॉक्टर अपनी उपस्थिति दर्ज करा सकें। कांग्रेस पार्टी से गोहद विधायक केशव देसाई के आरोपों के बाद स्वास्थ्य विभाग के संयुक्त संचालक गोहद पहुंचे और मामले की जानकारी ली। इस दौरान संयुक्त संचालक राकेश चतुर्वेदी ने गोहद सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र और अस्पताल का औचक निरीक्षण किया। 

आपको बता दें​ कि गोहद विधायक के बड़े भाई की मौत के बाद विधायक केशव देसाई ने सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र गोहद के प्रबंधन पर लापरवाही किए जानें के आरोप लगाए थे। विधायक केशव देसाई के बड़े भाई की कल देर रात हार्ट अटैक से मौत हो गई थी। कांग्रेस विधायक ने सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र गोहद मे समय से इलाज ना मिलने के कारण भाई की मौत होने का आरोप लगाया था। उन्होंने अस्पताल प्रबंधन की लापरवाही को जिम्मेदार ठहराया था। 

विधायक देसाई ने कहा था कि जब भाई की तबियत बिगड़ी हम उन्हें सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र गोहद लेकर आए, लेकिन अस्पताल मे कोई नही था स्टाफ केवल एक डॉ.मिले थे। कांग्रेस विधायक के आरोपों के बाद संभागीय स्वास्थ्य विभाग की टीम ने सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र गोहद का निरीक्षण किया और जरूरी दिशा निर्देश दिए। 

Share:


Related Articles


Leave a Comment