MP Election 2023 : कमलनाथ कांग्रेस इन सीटों पर पहले घोषित करेगी प्रत्याशी!

MP Election 2023 : मध्यप्रदेश में विधानसभा के चुनाव होने है। चुनाव से पहले कांग्रेस ने तय किया है कि प्रदेश में लगातार हारने वाली विधानसभा सीटांे पर वह सबसे पहले प्रत्याशियों का चयन करेगी। चुनाव से तीन महीने पहले प्रत्याशी का चयन कर लिया जाएगा। आपको बता दें कि मध्यप्रदेश में 70 ऐसी विधानसभा सीटें है जिनपर कांग्रेस कई चुनाव हारती आई है। पार्टी का मानना है कि ऐसा करने से प्रत्याशी को चुनाव प्रचार में पर्याप्त समय मिल सकेगा। इसके आलावा उन क्षेत्रों में भी प्रत्याशियों का चयन जल्दी कर दिया जाएगा जहां टीकट को लेकर खींचतान नहीं है। 

आपको बता दें कि प्रत्याशी चयन को लेकर पार्टी द्वारा सर्वे भी किया जा रहा है। साथ ही क्षेत्रों में वरिष्ठ नेताओं को भेजकर जानकारियां भी जुटाई जा रही है। 

इन सीटों पर कांग्रेस को मिल रही लगातार हार

सागर, नरयावली, रहली, दतिया, बालाघाट, बैरसिया, धार, इंदौर दो, इंदौर चार, इंदौर पांच, महू, रीवा, सीधी, मानपुर, भोजपुर, नरेला, हुजूर, गोविंदपुरा, शिवपुरी, गुना, ग्वालियर ग्रामीण, बीना, पथरिया, सिंगरौली, देवसर, धौहनी, जयसिंहनगर, जैतपुर, बांधवगढ़, मुड़वारा, जबलपुर केंट, हटा, चांदला, बिजावर, रामपुरबघेलान, सिरमौर, सेमरिया, त्यौंथर, पनागर, सिहोरा, परसवाड़ा, सिवनी, आमला, कुरवाई, शमशाबाद, बुधनी, आष्टा, सीहोर, हरसूद ,टिमरनी, सिवनी मालवा, होशंगाबाद(नर्मदापुरम), सोहागुपर, पिपरिया, सारंगपुर, सुसनेर, शुजालपुर, देवास, खातेगांव, बागली, खंडवा, पंधाना, बुरहानपुर, उज्जैन उत्तर, उज्जैन दक्षिण, मंदसौर, रतलाम सिटी, मल्हारगढ़, नीमच, जावद।
 

Share:


Related Articles


Leave a Comment