पुलिस थाना परिसर में पत्रकारों ने किया अर्धनग्न होकर प्रदर्शन

लटेरी : आज लटेरी थाना क्षेत्र में उस समय हंगामा हो गया जब चौनल और अन्य स्तर पर सक्रिय पत्रकारिता करने वाले एक सदस्य के खिलाफ महिला द्वारा छेड़छाड़ का मामला दर्ज कराया गया मामला दर्ज होने की सूचना मिलते ही लटेरी के सभी पत्रकार थाना परिसर में एकत्रित हो गए जहां उन्होंने बिना जांच किए पत्रकार के खिलाफ छेड़छाड़ का मामला दर्ज करने पर आपत्ति जताई और नाराजगी व्यक्ति लटेरी पुलिस और टीआई द्वारा सुनवाई न करने की सूरत में सभी पत्रकारों ने थाना परिसर में ही अर्धनग्न होकर प्रदर्शन किया वही सूचना मिलने के बाद पूरे जिले में भी पत्रकारों द्वारा इस घटनाक्रम पर पति की आलोचना की जा रही है इस पूरे मामले को लेकर एसपी समीर यादव का कहना है कि महिला द्वारा जो शिकायत की गई है महिला अपराध होने के कारण में मामला दर्ज किया गया है मामले की जांच बारीकी से की जाएगी... 

बता दें कि लटेरी क्षेत्र में जुआ सट्टा बहुत जोरों पर चल रहा है उसी को लेकर पत्रकार द्वारा लगातार खबर इस विषय पर बनाई जा रही थी उसी बात से घबराकर और बदला लेने के लिए सट्टा खिलाने वाले आरोपी ने एक महिला को आगे करके झूठी शिकायत की और इसमें पुलिस द्वारा भी मिलीभगत रही जिससे मामला बिना जांच के ही दर्ज कर लिया गया जिला स्तर से भी पत्रकारों ने जल्दी ही मामले में निराकरण न होने की सूरत में उग्र आंदोलन की चेतावनी दी है

Share:


Related Articles


Leave a Comment