Shivraj mantrimandal 2020 : टीम तैयार, 24 घंटे में लगें शपथ, इन नेताओं के नाम पर लगी मुहर

Shivraj mantrimandal 2020 : शिवराज की टीम तैयार हो गई है। संभवतः इसी हफ्ते के 20 तारीख के बाद कभी भी शिवराज मंत्रिमंडल शपथ ले सकती है। शिवराज मंत्रिमंडल के गठन में गोपाल भार्गव, नरोत्तम मिश्रा, संजय पाठक और राजेंद्र शुक्ला का नाम लगभग तय हैं। मंत्रिमंडल में ज्योतिरादित्य सिंधिया के खेमे से कमलनाथ सरकार में मंत्री रहे तुलसी सिलावट और गोविंद सिंह राजपूत को शामिल किया जा सकता है। 

स्टेट गैरेज को 12 गाड़ी तैयार करने के निर्देश दिए गए हैं। 10 से 12 मंत्री ले सकते हैं शपथ। भाजपा के वरिष्ठ नेताओं गोपाल भार्गव, नरोत्तम मिश्रा, भूपेंद्र सिंह, रामपाल सिंह, विजय शाह, गौरीशंकर बिसेन और मीना सिंह को मंत्री बनाए जाने की चर्चा है। 

कांग्रेस से भाजपा में शामिल हुए वरिष्ठ नेता बिसाहूलाल को भी मंत्रिमंडल में शामिल किया जा सकता है। बताया जा रहा है कि छोटे मंत्रिमंडल में दलित कोटे से तुलसी सिलावट तो आदिवासी कोटे से बिसाहूलाल, मीना सिंह और विजय शाह को मौका मिल सकता है।

मुख्यमंत्री चाहते हैं कि उनके मंत्रिमंडल में हर वर्ग का प्रतिनिधित्व हो, लेकिन कई दिग्गज दावेदारों को जातिगत समीकरण के चक्कर में घर बैठाना भी असंतोष का कारण बन सकता है। इधर, अरविंद भदौरिया, गोविंद राजपूत और रामपाल सिंह क्षत्रिय समाज के बड़े दावेदार हैं। यहा भी कोई सिंधिया कैंप से है तो कोई शिवराज का करीबी है। ऐसे में यहां भी चयन चुनौती बन गया है।

मुख्यमंत्री के सामने एक बड़ी चुनौती

यह भी है कि उन्हें भाजपा के कुछ बड़े नेताओं के समर्थकों का भी ध्यान रखना है। ग्वालियर-चंबल में जहां केंद्रीय मंत्री नरेंद्र सिंह तोमर और ज्योतिरादित्य सिंधिया के दावेदार हैं तो मालवा में भाजपा महासचिव कैलाश विजयवर्गीय और केंद्रीय मंत्री थावरंचद गहलोत के दावेदारों की लाइन है।

वहीं क्षेत्रीय संतुलन बैठाना भी शिवराज सिंह के लिए बड़ी चुनौती है। बुंदेलखंड में एक ही जिले सागर से तीन बड़े दावेदार कतार में हैं तो मालवा से भी दावेदारों की कतार है। ऐसे में पार्टी को महाकौशल, विंध्य, ग्वालियर-चंबल अंचल से कम लोगों को मौका मिलने पर असंतोष उभ सकता है।

Share:


Related Articles


Leave a Comment