शाजापुर कलेक्टर की पहल, ''किताब घर जंक्शन''

शाजापुर/आदित्य शर्मा। जिले में युवाओं को पढ़ने एवं प्रतियोगी परीक्षाओं की तैयारी करने में सहायता देने के लिए कलेक्टर ऋजु बाफना ने नवाचार कर एक नई पहल की शुरूवात की है। पहले फेस में लगभग 30 किताब घर जंक्शन बनाए जा रहे है। किताब घरों में युवाओं को भविष्य निर्माण के लिए उपयोगी पुस्तके एवं पत्रिकाएं रखी जा रही है। कलेक्टर सुश्री बाफना इसके लिए लगातार समीक्षा भी कर रही है। 

कलेक्टर ने संबंधितों को निर्देश देते हुए कहा कि किताबों को क्रय करते समय व्यवसायी से अधिकतम छूट प्राप्त करें तथा किताब घरों का आकर्षक रंग रोगन कराए। साथ ही किताब घर जंक्शन में लगने वाला फर्नीचर गुणवत्तायुक्त एवं टिकाऊ होना चाहिए। शाजापुर जनपद पंचायत में:- ग्राम सुन्दरसी, पाडली, झोकर एवं पनवाड़ी तथा द्वितीय चरण में ग्राम हिरपुरबज्जा, सतगांव, पचोलाबनहल, बमोरी एवं मकोड़ी में किताब घर जंक्शन बनाए जा रहे है।

शुजालपुर जनपद पंचायत में:- ग्राम पगरावदकलां, अवंतिपुर बड़ोदिया, हड़लायकलां, चाकरोद एवं जामनेर तथा द्वितीय चरण में अख्त्यारपुर, कड़वाला एवं लसुल्डियाहेजम में किताब घर जंक्शन बनाए जा रहे हैं। जनपद पंचायत मो.बड़ोदिया में:- ग्राम दुपाड़ा, गुलाना एवं मोहना तथा द्वितीय चरण में बोलाई, दुधाना, चौमा, जलोदा शाजापुर एवं खामखेड़ा में किताब घर जंक्शन बनाए जा रहे हैं।

जनपद पंचायत कालापीपल में :- ग्राम बेहरावल, खोकराकलां, खरदोनकलां, कालापीपल गांव एवं नांदनी तथा द्वितीय चरण में कोठड़ी, पिप्लयानगर, पंचदेहरिया, तिलावद मैना एवं भूरिया खजूरिया में किताब घर जंक्शन बनाए जा रहे हैं। कलेक्टर सुश्री ऋजु बाफना ने संबंधितों से कहा है कि वे पंचायत सचिव एवं सरपंच तथा ग्रामीणजनों को किताब घर जंक्शन बनाने के उद्देश्य बताते हुए उन्हें इसका संचालन उपयोगकर्ताओं के माध्यम से कराने के निर्देश भी दिये है।

Share:


Related Articles


Leave a Comment