पीएम मोदी के जन्मदिन पर बगलामुखी मंदिर में विशेष हवन अनुष्ठान

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के जन्मदिवस पर आगर मालवा जिले के नलखेड़ा में स्थित प्रसिद्ध माँ बगलामुखी मन्दिर में विशेष हवन अनुष्ठान किया गया है। माता मन्दिर के पंडितों और भाजपा नेताओं द्वारा यह हवन अनुष्ठान किया गया। पीएम मोदी की दीर्घायु और देश की निरन्तर प्रगति के लिए यह हवन अनुष्ठान किया गया। माँ बगलामुखी मन्दिर परिसर के हवन कुंड में किये इस विशेष हवन अनुष्ठान में पीली सरसों सहित विशेष सामग्रियों से आहुतियां दी गई। हवन के दौरान प्रधानमंत्री मोदी की आदमकद प्रतिमा को भी हवन कुंड के सामने रखा गया।

देवी के दस महाविद्या स्वरुप में से एक स्वरुप माँ बगलामुखी का है। इन्हें पीताम्बरा और ब्रह्मास्त्र भी कहा जाता है, ये स्वयं पीली आभा से युक्त हैं और इनकी पूजा में पीले रंग का विशेष प्रयोग होता है। इनको स्तम्भन शक्ति की देवी माना जाता है। आगर मालवा जिले के नलखेड़ा में विश्व प्रसिद्ध पांडवकालीन माँ बगलामुखी मंदिर स्थापित है। 

मान्यता है कि पांडवो ने युद्ध के दौरान माँ की आराधना की थी यहां पर हवन अनुष्ठान किया था। जिसके बाद उन्हें विजयश्री का आशीर्वाद मिला था। इसी कारण मान्यता है कि इस मंदिर में हवन करने से विजयश्री का आशीर्वाद मिलता है व सभी तरह की बाधाएं दूर होती है। इसी कारण पूरे वर्ष भर यहां पूरे देश के छोटे से लेकर बड़े नेताओ के हवन अनुष्ठान चलते रहते है। कई बड़े नेताओं के गुप्त रूप से विशेष अनुष्ठान भी यहां चलते रहते है। पीएम मोदी के परिजन उनके भाई, उनकी बहन भी कई बार इस देवी के मंदिर में पुजन व हवन अनुष्ठान कर चुके है।
 

Share:


Related Articles


Leave a Comment