पुलिस की आंखों में धूल झोंक रहे फर्जी पत्रकार, उप जिलाअधिकारी को अमेठी प्रेस क्लब ने सौंपा ज्ञापन

अमेठी प्रेस क्लब : वाहन में प्रेस स्टिकर लगाकर अवैध गतिविधियों में शामिल होकर पत्रकारिता का दुरूपयोग करने वाले अवैध पत्रकारों पर कार्यवाई की मांग को लेकर बुधवार को प्रेस क्लब के सदस्यों ने अमेठी जिला मुख्यालय पर प्रेस क्लब के जिलाध्यक्ष शीतला प्रसाद मिश्रा की अगुवाई में देने के साथ सभी तहसीलों में एक साथ अमेठी उपजिलाधिकारी एवं अमेठी क्षेत्राधिकारी को ज्ञापन सौंपा गया। अमेठी प्रेस क्लब के तहसील अध्यक्ष डॉ धर्मेंद्र कुमार तिवारी ने कहा कि दो पहिया व चार पहिया वाहनों पर प्रेस (PRESS) लिखाकर पुलिस और प्रशासन से अनुचित फायदा उठाते हुए गलत कार्य किये जा रहे हैं। ग्रामीण आँचल में प्रेस स्टिकर लगाकर युवा यूट्यूब माइक लेकर गांव-गांव अवैध वसूली में लिप्त है। 

डॉ धर्मेंद्र तिवारी ने कहा कि फर्जी पत्रकारों से वास्तविक रूप में जो पत्रकारिता कर रहे हैं, प्रतिष्ठित समाचार पत्र/पत्रिकाओं से जुड़ें है, उनकी छबि खराब हो रही है। साथ ही अनेक विसंगतियां भी पैदा हो रही हैं। पुलिस प्रशासन वाहन में प्रेस स्टिकर लगाकर घूम रहे ऐसे वाहनों की चेकिंग आभियान चलाकर ऐसे वाहन जो प्रेस स्टिकर लगाकर घूम रहे हैं उनके खिलाफ समुचित स्पष्टीकरण न देने पर कार्यवाही की जाए।

डॉ तिवारी ने कहा कि पत्रकारिता का धर्म खबर लिखना है, न कि कार्यवाही का ठेका लेना। इस पर रोक लगाने के लिए आवश्यक है कि यूट्यूब, एक्स व फेसबुक की निगरानी कराकर गलत उद्देश्य से ट्वीट की गई भ्रामक, निराधार व एक पक्षीय खबरों पर आईटी एक्ट व सुसंगत धाराओं में एफआईआर दर्ज कराकर कार्रवाई करने के सम्बंध में ज्ञापन दिया।

इस अवसर पर अमेठी प्रेस क्लब के उपाध्यक्ष डॉ आशीष त्रिपाठी के साथ सदस्य अमित मिश्रा, संजय सिंह, विकास शुक्ला, जितेंद्र शर्मा, अभिषेक तिवारी, इंद्रभान तिवारी, कृष्णकांत, राजेश मिश्रा, कृष्ण कुमार गुप्ता उपस्थित रहे।

Share:

Next

पुलिस की आंखों में धूल झोंक रहे फर्जी पत्रकार, उप जिलाअधिकारी को अमेठी प्रेस क्लब ने सौंपा ज्ञापन


Related Articles


Leave a Comment