केंद्रीय विद्यालय में मनाया गया प्रवेश उत्सव, बच्चों के साथ एसडीएम ने किया पौधारोपण

चंदेरी@निर्मल विश्वकर्मा/  1 जुलाई से केंद्रीय विद्यालय चंदेरी Kendriya Vidyalaya Chanderi में कक्षा प्रथम के नवप्रवेशी बच्चों का प्रवेशोत्सव बड़े धूमधाम से मनाया गया। जिसमें मुख्य अतिथि के रूप में एसडीएम एवं अनुविभागीय अधिकारी राजस्व चंदेरी रचना शर्मा उपस्थिति रही। उनके द्वारा सभी अभिभावकों एवं नन्हे-मुन्ने बच्चों को पहली बार विद्यालय आने पर शुभाशीष दिया एवं बच्चों को अच्छे से पढ़ाई करने के लिए प्रोत्साहित भी किया।

विद्यालय की प्राचार्य रुचि वर्मा द्वारा उपस्थित सभी अभिभावकों को केंद्रीय विद्यालय संगठन के शिक्षण एवं अन्य क्रियाकलापों के बारे में विस्तार से जानकारी दी गई। सर्वप्रथम आगंतुक नवप्रवेशी नन्हे-मुन्ने बच्चों का तिलक लगाकर स्वागत किया गया। विद्यालय के विद्यार्थियों द्वारा उनके स्वागत हेतु मनोहारी नृत्य एवं गीत की प्रस्तुति की गई। सभी नवप्रवेशी बच्चों को मुख्य अतिथि रचना शर्मा के कर कमलों द्वारा उपहार प्रदान किया गया। इस अवसर पर उपस्थित एसडीम, प्राचार्य द्वारा वृक्षारोपण कर पर्यावरण बचाने का भी संदेश दिया गया। अंत में विद्यालय के खेलकूद शिक्षक डॉ अरुण सिंह राठौर द्वारा उपस्थित सभी लोगों को धन्यवाद ज्ञापित किया गया।

Share:

Next

केंद्रीय विद्यालय में मनाया गया प्रवेश उत्सव, बच्चों के साथ एसडीएम ने किया पौधारोपण


Related Articles


Leave a Comment