नदियों के बढ़ रहे जलस्तर से रेस्क्यू कर लोगों को सुरक्षित पहुंचाया जा रहा

very heavy rain in MP : मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने आज सुबह जिला कलेक्टर विदिशा से चर्चा कर विदिशा जिले में नदियों के बढ़ रहे जलस्तर पर अपनी चिंता व्यक्त की थी और लोगों को  रेस्क्यू कर सुरक्षित स्थान पर पहुंचाने के जिला प्रशासन को निर्देश दिए थे, अब तक विदिशा जिले में लगभग 200 लोगों को रेस्क्यू कर लिया गया है और मिल रही सूचनाओं के आधार पर जिला विदिशा में रेस्क्यू का काम जारी है

आज सुबह से विदिशा के ग्राम बर्री, तहसील गुलाबगंज से जिला प्रशासन और होमगार्ड के जवानों ने बेतवा नदी से 6 लोगों को रेस्क्यू किया है, ग्राम बैरागढ़, तहसील लटेरी में टैम नदी से 12 लोगों को रेस्क्यू किया है, विदिशा शहर के नौलक्खी से बेतवा के जलस्तर बढ़ने से 107 लोगों को रेस्क्यू किया है, रंगाई विदिशा से 27 लोगों को रेस्क्यू किया गया है ।

ग्राम पमारिया, तहसील नटेरन में संजय सागर डैम के कैचमेंट एरिया में पानी आ जाने से 32 लोगों को रेस्क्यू किया है, बासौदा में पाराशरी नदी से 17 लोगों को रेस्क्यू किया गया है,  करारिया विदिशा में बेस नदी का जलस्तर बढ़ने से वहां फसी एक महिला जिसकी प्रसूति होनी है उसे रेस्क्यू कर जिला अस्पताल पहुंचाया जा रहा है

जिला प्रशासन और होमगार्ड के जवानों द्वारा रेस्क्यू किए गए लोगों को सुरक्षित स्थान पर पहुंचाया गया है

Share:


Related Articles


Leave a Comment