करुणानिधि का निधन, तमिलनाडु में 7 दिन का शोक

चेन्नई। डीएमके चीफ करुणानिधि का निधन हो गया है। शाम 6 बजकर 10 मिनट पर उन्‍होंने अंतिम सांस ली। उनके निधन पर तमिलनाडु सरकार ने बुधवार को अवकाश सहित 7 दिनों का शोक घोषित किया है। उनका पार्थिव शरीर गोपालापुरम आवास पहुंच गया है।

करुणानिधि के अंतिम दर्शन के लिए प्रधानमंत्री मोदी और रक्षा मंत्री निर्मला सीतारमण बुधवार सुबह 10.40 पर चेन्नई पहुंचेंगे। कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी, दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल और अन्य नेता भी बुधवार को ही पहुंचेंगे। इस बीच, पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी मंगलवार रात में ही पहुंच चुकी हैं।

करुणानिधि की तबीयत बहुत नाजुक थी। उनके सारे अंगों ने काम करना बंद कर दिया था। उनकी तबीयत ज्यादा खराब होने को लेकर अस्पताल द्वारा जारी बयान के बाद बड़ी संख्या में पार्टी समर्थक अस्पताल के बाहर एकत्र हो गए थे। बहुतों को रोते हुए भी देखा गया।

तमिलनाडु की राजनीति के सबसे करिश्माई नेताओं में गिने जाने वाले करुणानिधि पांच बार मुख्यमंत्री रहे। उनके परिवार में उनकी दो पत्नियां और छह बच्चे हैं। द्रमुक के कार्यकारी अध्यक्ष एमके स्टालिन उनके बेटे हैं। उनकी बेटी कनीमोरी राज्यसभा की सदस्य हैं।

निधन का समाचार मिलने के बाद तमिलनाडु में द्रमुक समर्थक सड़कों पर उतर आए। तमिलनाडु सरकार ने बुधवार की छुट्टी और पूरे सूबे में सात दिनों तक शोक की घोषणा की है।

करुणानिधि के शव को कावेरी अस्पताल से गोपालपुरम आवास ले जाया गया है। बुधवार सुबह राजाजी हॉल में अंतिम दर्शन के लिए रखा जाएगा। पूरे तमिलनाडु से जुट रहे द्रमुक समर्थकों की संख्या को देखते हुए पुलिस हाई अलर्ट पर है।

Share:


Related Articles


Leave a Comment