कलेक्टर बाफना ने की अपील, बारिश में नहीं ले जोखिम

शाजापुर/आदित्य शर्मा। जिले में बारिश की संभावनाओं को दृष्टिगत रखते हुए कलेक्टर सुश्री ऋजु बाफना ने अतिवृष्टि एवं बाढ़ की स्थिति में सहायता के लिये जिला मुख्यालय सहित तहसील मुख्यालयों पर नियंत्रण कक्ष की स्थापना की गई है।

वहीं जिला मुख्यालय स्थित कलेक्ट्रेट कार्यालय के कक्ष क्रमांक 40 में बाढ़ नियंत्रण कक्ष भी बनाया गया है, जिसका दुरभाष क्रमांक 07364-227202 हैं तथा कन्ट्रोल रूम प्रभारी भू अभिलेख अधीक्षक को बनाया गया है, जिनका मोबाईल नंबर 9669850185 है।

कलेक्टर सुश्री ऋजु बाफना ने जिले के नागरिकों से अपील करते हुए कहा है कि कोई भी व्यक्ति बाढ़ की स्थिति में पुल-पुलियाओ रपटो आदि को पार नहीं करें व अपनी जान जोखिम नहीं ले साथ ही अपनी बाईक फोरव्हीलर से पुल-पुलिया पार ना करे। पुल-पुलिया रपटो से पानी उतरने की स्थिति में ही पार करें। वहीं पिकनिक स्पाट, पहाडी, झरनों ना जाये। अतिवर्षा की स्थिति में किसी भी अप्रिय घटना से बचने के लिये अपने घरों में रहकर प्रशासन का सहयोग करे।

Share:


Related Articles


Leave a Comment