शाजापुर में प्रधान न्यायाधीश ने किया ध्वजारोहण 

शाजापुर/आदित्य शर्मा,। जिला न्यायालय परिसर में हर्ष और उल्लास से मनाया गया स्वतंत्रता दिवस। 78 स्वतंत्रता दिवस के मौके पर प्रधान जिला एवं सत्र न्यायाधीश ललित किशोर ने ध्वजारोहण कर तिरंगे को सलामी दी  न्यायाधीशगण, अधिवक्तागण कोर्ट अधिकारी एवं कर्मचारीगण ने राष्ट्र गान का गायन किया वही परिसर में पौधा रोपण भी किया गया।

स्वतंत्रता दिवस के आयोजन में स्कूली छात्रों, अधिवक्तागण न्यायालय अधिकारी कर्मचारियों ने देश भक्ति से ओतप्रोत रंगारंग प्रस्तुति दी छात्र-छात्राओं को अच्छे अंक लाने पर प्रशंसा-पत्र देकर उन्हें प्रोत्साहित किया गया वही उत्कर्ष कार्य के लिए न्यायलयीन कर्मचारियों को भी प्रशांसा पत्र देकर सम्मानित किया गया।

इस मौके पर न्यायाधीशगण ने स्वतंत्रता की महत्वता बताते हुए राष्ट्र भक्ति का संकल्प दिलाया वही प्रधान जिला न्यायाधीश ललित किशोर ने सभी स्वतंत्रता सैनानियों को नमन कर राष्ट्र की प्रगति के लिए प्रत्येक नागरिक को अपने अधिकार एवं कर्तव्यों का संकल्प दिलाया प्रधान न्यायाधीश ललित किशोर ने बताया मध्यप्रदेश राज्य विधिक सेवा प्रधिकरण जबलपुर ने पंच ज योजना के तहत 10 हजार पौधा रोपण करने के लक्ष्य दिया था जिसे सभी न्यायाधीशगण, विधिक सेवा प्राधिकरण सचिव एवं कोर्ट कर्मचारियों के माध्यम से 10 हजार से अधिक पौधा रोपण कर पूर्ण किया गया वही ये संकल्प भी लिया गया कि इन पौधों की लगातार देख रेख भी की जाएगी।

इस अवसर पर विशेष न्यायाधीश मोहम्मद अजहर,  प्रथम जिला न्यायाधीश मुकेश रावत, तृतीय जिला न्यायाधीश दिनेश कुमार नोटिया, सीजेएम श्रीमती सुनयना श्रीवास्तव, न्यायिक मजिस्ट्रेट प्रथम श्रेणी आदिल अहमद खान, न्यायिक मजिस्ट्रेट प्रथम श्रेणी एवं प्रिसिंपल मजिस्ट्रेट किशोर न्याय बोर्ड डॉ.स्वाती चौहान, न्यायिक मजिस्ट्रेट प्रथम श्रेणी सतीश कुमार शुक्ला, मजिस्ट्रेट प्रथम श्रेणी धीरज आर्य, जिला विधिक सहायता अधिकारी फारूक अहमद सिद्दीकी, जिला अभिभाषक संघ अध्यक्ष विवेक शर्मा, जिला नाजिर राधेश्याम खाटवा सहित अन्य अधिवक्तागण व न्यायालयीन स्टॉफ उपस्थित था।

Share:


Related Articles


Leave a Comment