कलेक्टर बाफना : सामग्री की गुणवत्ता चेक कराएं, किया स्वास्थ्य केन्द्र का किया निरीक्षण

शाजापुर/ आदित्य शर्मा। जिले में राजस्व महाअभियान 2.0 के अंतर्गत ग्रामीण क्षेत्रों में की जा रही गतिविधियों सहित अन्य विभागों के विभिन्न कार्यों का कलेक्टर सुश्री ऋजु बाफना ने निरीक्षण किया। कलेक्टर ने राजस्व महाअभियान के अंतर्गत लंबित नामांतरण, बटवारा, अभिलेख दुरूस्ती के साथ ही नए राजस्व प्रकरणों को दर्ज कराने, नक्शा तरमीम, समग्र एवं आधार से खसरे की लिंकिंग तथा किसानों की रजिस्ट्री के आधार पर नामांतरण की कार्यवाहियों को देखा। ग्राम खोरियाएमा एवं नागझीरी में राजस्व महाअभियान के अंतर्गत कार्यों की गति कम होने पर पटवारी का 5-5 दिन का वेतन रोकने के निर्देश कलेक्टर ने दिये। साथ ही ग्राम बिजाना में पटवारी संजय गोठी द्वारा राजस्व महाअभियान के दौरान की जाने वाली गतिविधियों का रिकार्ड सुव्यवस्थित रखने पर कलेक्टर ने पटवारी के कार्य की प्रशंसा करते हुए तहसीलदार को निर्देश दिये कि इसी तरह का रिकार्ड अन्य पटवारियों से भी बनवाएं।

सभी ग्रामों में कलेक्टर ने खसरे को आधार एवं समग्र से जोड़ने के लिए किये जा रहे ई-केवायसी के कार्य में गति देने के लिए ग्राम के युवाओं को भी जोड़ने के निर्देश दिये। साथ ही कलेक्टर ने सीएससी के वीएलई सहित रोजगार सहायको को ई-केवायसी करने के निर्देश दिये। इन ग्रामों में कलेक्टर ने ग्रामीणों से अन्य समस्याओं की भी जानकारी ली। ग्राम उमरिया दया में एक ग्रामीण ने खेत में जाने का रास्ता नहीं होने की जानकारी दी। कलेक्टर ने तहसीलदार को रास्ता खुलवाने के निर्देश दिये। ग्राम बिजाना में ग्रामीणों ने नाली बंद होने से सड़क पर पानी बहने की शिकायत की। कलेक्टर ने पंचायत एवं तहसीलदार को निर्देश दिये कि वे स्वयं नाली खुलवाएं। इस अवसर पर कलेक्टर ने स्वामित्व योजना एवं नक्शा तरमीम के महत्व के बारे में ग्रामीणजनों को बताया।

शिक्षिका की एक वेतन वृद्धि रोकने के लिए नोटिस देने के निर्देश :-

कलेक्टर सुश्री ऋजु बाफना ने ग्राम खोरियाएमा में एफएलएन की गतिविधियों के निरीक्षण के दौरान प्राथमिक शिक्षिका श्रीमती सीताबाई पाटीदार द्वारा गुणवत्तापूर्ण अध्यापन नहीं कराने तथा बच्चों में शिक्षा की गुणवत्ता की कमी पाने पर शिक्षिका की एक वेतन वृद्धि रोकने के लिए नोटिस देने के निर्देश दिये। साथ ही शिक्षिका को ग्राम खोरियाएमा से हटाने के लिए भी कहा। उन्हौने ग्राम नागझीरी के प्राथमिक विद्यालय में एफएलएन कार्य का भी निरीक्षण कलेक्टर ने किया। यहां बच्चों का प्रदर्शन अच्छा पाया। कलेक्टर ने शिक्षकों को प्रशिक्षण देने के निर्देश दिये। साथ ही सीईओ जनपद पंचायत को शाला भवन का इंजीनियर से निरीक्षण कराने के निर्देश दिये।

छात्रावासों का निरीक्षण:-

कलेक्टर सुश्री बाफना ने आज मो. बड़ोदिया में शासकीय उत्कृष्ट बालक एवं बालिका छात्रावासों का निरीक्षण किया। इस दौरान उन्होंने छात्रावास अधीक्षकों को बच्चों को मीनू अनुसार पौष्टिक एवं ताजा भोजन प्रदान करने के निर्देश दिये। इस दौरान उन्होंने छात्रावासों को प्रदाय सामग्री का भी निरीक्षण किया। कलेक्टर ने जिला संयोजक श्रीमती मीणा मण्डलोई को निर्देश दिये कि अधिकारियों से कराए जा रहे छात्रावासों के निरीक्षण में सामग्री की गुणवत्ता भी चेक कराएं। साथ ही कलेक्टर ने छात्रावासों को प्रदाय किये गये टेबल्स को वापस कराने या मरम्मत करवाने के लिए भी कहा।

निर्माणाधीन उप स्वास्थ्य केन्द्र का निरीक्षण:- 

कलेक्टर सुश्री बाफना ने ग्राम डंगीचा में निर्माणाधीन उप स्वास्थ्य केन्द्र का निरीक्षण किया। इस दौरान उन्होंने उपयंत्री को निर्देश दिये कि गुणवत्ता के साथ निर्माण कार्य हो। उप स्वास्थ्य केन्द्र की रंगाई-पुताई में स्टेंडर्ड कंपनियों के कलर उपयोग में लेने के निर्देश कलेक्टर ने दिये। इस अवसर पर एसडीएम सुश्री मनीषा वास्कले, कार्यपालन यंत्री पीएचई विजय सिंह चौहान, सीएमएचओ डॉ. अजय साल्विया, तहसीलदार सुनील पाटिल, नायब तहसीलदार मुकेश दुबे व केएल चौहान भी उपस्थित थे।

Share:


Related Articles


Leave a Comment