शाजापुर स्वतंत्रता दिवस की फाइनल रिहर्सल कलेक्टर बाफना ने ली परेड की सलामी

शाजापुर/आदित्य शर्मा। जिला मुख्यालय पर स्वतंत्रता दिवस 15 अगस्त के अवसर पर मुख्य समारोह में होने वाली परेड एवं अन्य कार्यक्रमों के लिए कलेक्टर सुश्री ऋजु बाफना व एसपी यशपाल राजपूत की उपस्थिति में फाईनल रिहर्सल स्थानीय स्टेडियम ग्राउण्ड में हुई।

फाईनल रिहर्सल में अतिथि के रूप में कलेक्टर सुश्री ऋजु बाफना ने परेड की सलामी ली। इस दौरान पुलिस बल, होमगार्ड के जवानों, एनसीसी, रेडक्रास, शोर्या दल की छात्र- छात्राओं द्वारा परेड प्रस्तुत की गई। साथ ही पुलिस सामूहिक बैंड की आकर्षक प्रस्तुती दी गई। इस दौरान सामूहिक पीटी प्रदर्शन तथा विभिन्न स्कूलो के विद्यार्थियों ने सांस्कृतिक कार्यक्रमों की प्रस्तुती दी गई।

रिहर्सल के दौरान कलेक्टर सुश्री ऋजु बाफना ने अधिकारियों को स्वतंत्रता दिवस समारोह के गरिमामय आयोजन के लिए आवश्यक निर्देश दिए। साथ ही उन्होंने बैठक व्यवस्था, साथ-सफाई एवं पार्किंग स्थल व्यवस्थित रखने आदि के भी निर्देश दिए।

इस अवसर पर सहायक कलेक्टर शिवम यादव, जिला पंचायत सीईओ संतोष टैगोर, एडीएम बी.एस.सोंलकी, एएसपी टी.एस.बघेल, एसडीएम सुश्री मनीषा वास्कले, जिला होमगार्ड कमाण्डेंट विक्रम मालवीय, डिप्टी कलेक्टर राजकुमार हलधर, सिविल सर्जन डॉ.एम.के.जोशी, सीएमओ डॉ.मधु सक्सेना, आरआई रेखा रावत, सुबेदार सीमा मोर्या सहित विभिन्न विभागों के अधिकारी मौजूद थे।

Share:


Related Articles


Leave a Comment