कलेक्टर-एसपी ने जताया आभार चुनावी प्रक्रिया शांतिपूर्ण सम्पन्न

शाजापुर/आदित्य शर्मा। जिला मुख्यालय पर  मतगणना के साथ ही जिले में लोकसभा चुनाव की प्रक्रिया के शांतिपूर्ण और निर्विघ्न सम्पन्न होने पर जिला निर्वाचन अधिकारी एवं कलेक्टर सुश्री ऋजु बाफना व एसपी यशपाल राजपूत ने जिले के सभी नागरिकों का आभार जताया है।

कलेक्टर सुश्री बाफना व एसपी श्री राजपूत ने राजनैतिक दलों, चुनाव लड़ने वाले उम्मीदवारों, चुनावी ड्यूटी में संलग्न शासकीय अधिकारियों-कर्मचारियों से मिले सहयोग की तारीफ करते हुए कहा कि जिला प्रशासन, लोकतंत्र के इस महायज्ञ को बिना किसी कठिनाई के पूरा करा सका। कलेक्टर सुश्री बाफना  व श्री राजपूत ने चुनावी प्रक्रिया के दौरान कानून एवं व्यवस्था बनाये रखने में तैनात पुलिस अधिकारियों, पुलिस कर्मियों एवं सुरक्षा बलों की सक्रिय भूमिका की भी सराहना की।

उन्हाैने निर्वाचन कार्य के कव्हरेज में रचनात्मक सहयोग प्रदान करने के लिए  खास तौर पर सराहना करते हुए हार्दिक आभार व्यक्त कर कहा कि चुनावी कार्यक्रम, चुनावी व्यवस्थाओं एवं चुनाव को लेकर किये गये नवाचारों को आम जनता तथा मतदाताओं तक पहुंचाने में पत्रकारों की अहम भूमिका और जिला प्रशासन को मिला उनका सहयोग अद्वितीय था। इसके साथ ही चुनाव प्रक्रिया के दौरान सहायक कलेक्टर शिक्म यादव (आईएएस), एडीएम बीएस सोलंकी, जिला पंचायत सीईओ संतोष टैगोर, एएसपी टी.एस.बघेल, जिला होमगार्ड कमांण्डेट विक्रम मालवीय, उप जिला निर्वाचन अधिकारी सत्येन्द्र सिंह, डिप्टी कलेक्टर राजकुमार हलदर,  क्षेत्र के रिटर्निंग अधिकारी सुश्री मनीषा वास्कले, जिला कोषालय अधिकारी जी.एल.गुवाटिया, जिला आबकारी अधिकारी श्रीमती निधी जैन, ईई पीडब्लूडी मोहनसिंह डेहरिया, एसडीओ पीडब्लूडी हर्षवर्धन सिंह मुवेल, जिला महिला बाल विकास अधिकारी श्रीमती निलम चौहान, जिला प्रबंधक बिरम सिंह सौधिया, उप संचालक कृषि कमल यादव, जिला विपणन अधिकारी प्रवीण रघुवंशी, ईई व्ही.एस.चौहान, जिला परिवहन अधिकारी राकेश भूरिया, सीएमएचओ डॉ.राजेश साल्वे, जिला शिक्षा अधिकारी विवेक दुबे, सीएमओ श्रीमती मधु सक्सेना, तहसीलदार श्रीमती मधु नायक सहित अन्य अधिकारिगणों का जिला प्रशासन की टीम में विशेष सहयोग रहा। 

Share:


Related Articles


Leave a Comment