शाजापुर में  वृक्षारोपण-जल संरक्षण अभियान, कलेक्ट्रेट में पौधारोपण

शाजापुर/आदित्य शर्मा। जिले में पर्यावरण को बढ़ावा देने व हरियाली बढ़ाने के उद्धेश्य को लेकर सघन वृक्षारोपण-जल संरक्षण अभियान चलाया जा रहा है। जिला प्रशासन के सभी अधिकारियों के साथ पौधो का राेपण किये जाने का लक्ष्य रखा है। पहले फैस में 20 हजार पौधो का रोपण किया जा रहा है।

कलेक्टर सुश्री ऋजु बाफना ने बताया कि भूमिगत जल स्तर में वृद्धि एवं भूमि के कटाव को रोकने के लिए जिले में जल संरक्षण के लिए 1042 संरचनाओं का निर्माण जनसहयोग से किया जा रहा है। उन्हाैने बताया कि जिले की चारों जनपद पंचायतों के 176 चयनित ग्रामों में 648 बोल्डर बंधान, 180 गली प्लग, 21 वानस्पतिक बंधान, 44 अरदन चेक (मिट्टी के बंधान) तथा 149 अन्य कार्य जैसे- कंटूर ट्रेंच बंधान एवं तालाब गहरीकरण इस प्रकार कुल 1042 संरचनाओं का निर्माण जनसहयोग से कराया जा रहा है।

कलेक्टर सुश्री ऋजु बाफना ने बताया कि जिले के कालापीपल जनपद में 270, मो. बड़ोदिया में 236, शाजापुर में 300 तथा शुजालपुर में 236 स्थलों पर संरचनाएं बनाई जा रही है।

कलेक्टर कार्यालय परिसर में कलेक्टर सुश्री ऋजु बाफना एवं वनमण्डलाधिकारी  मयंक चांदीवाल (आईएफएस), सहायक कलेक्टर शिवम यादव (आईएएस) द्वारा कचनार, गुलमोहर, पेल्टाफॉम, केसिया सायला आदि के पौधे रोपित किये गये। इस अवसर पर एडीएम बी.एस.सोंलकी, संयुक्त कलेक्टर एस.पी.सिंह, एसडीएम सुश्री मनीषा वास्कले, तहसीलदार श्रीमती मधु नायक, उपसंचालक उद्यान मनीष चौहान, उपसंचालक कृषि  के.एस.यादव, उपसंचालक पशु चिकित्सा डॉ. एस.के.श्रीवास्तव सहित अन्य स्टॉफ सदस्यों ने भी पौधारोपण किया।

Share:


Related Articles


Leave a Comment