बलिदान और शौर्य के प्रति 'सशस्त्र सेना झण्डा निधि' में करें योगदान

भोपाल. शस्त्र सेना झंडा दिवस के अवसर पर भारतीय सशस्त्र बल के कर्मियों के कल्याण हेतु जनता से धन-संग्रह करने व उनके प्रति योगदान देने का एक दिन है। यह 7 दिसम्बर 1949 से प्रतिवर्ष मनाया जा रहा है। 

इसी मौके पर मध्यप्रदेश की राजधानी भोपाल के जिला सैनिक कल्याण अधिकारी, शौर्य चक्र कर्नल यशवंत कुमार सिंह (से.नि.) ने शासकीय-अशासकीय संस्थानों, नागरिकों और छात्र-छात्राओं से इस वर्ष भी 'सशस्त्र सेना झण्डा निधि' में अधिक से अधिक योगदान देने की अपील की है।

सशस्त्र सेना झण्डा निधि का उद्देश्य भारतीय नागरिक, सैनिकों के बलिदान और शौर्य के प्रति अपना आभार प्रकट करते हुए सहयोग करना है। झण्डा निधि में कोई भी व्यक्तिगत रूप से दान राशि जमा कर सकता है। दान की राशि आयकर से मुक्त है।
 

Share:


Related Articles


Leave a Comment