जल संरक्षण अभियान: बैठक में मुख्यमंत्री डॉ मोहन यादव ने दिए ये निर्देश

मुख्यमंत्री डॉ मोहन यादव ने पर्यावरण दिवस 5 जून से प्रारंभ हो रहे जल संरक्षण अभियान को लेकर की बैठक…

  • बैठक में मुख्यमंत्री डॉ यादव के निर्देश -
  • जल सम्मेलन आयोजन, जल संरचनाओं के अतिक्रमण हटाने के अभियान और जल स्रोतों को उपयोगी बनाने के लिए अभियान चलाए।
  • शहरों के साथ ही ग्रामीण क्षेत्रों में भी सार्वजनिक प्याऊ संचालित हों। 
  • पेयजल के कारण कहीं भी समस्या नहीं होना चाहिए। 
  • तेज गर्मी से नागरिकों को बचाने के लिए शहर और गांव में आवश्यक शेड और छांव की व्यवस्था की जाए। 
  • जहां आवश्यक को ग्रीन नेट और वाटर स्प्रे के माध्यम से तेज गर्मी से लोगों को राहत दिलवाई जाए।
  • स्थानीय निकाय सक्रिय भूमिका निभायें।

मुख्यमंत्री डॉ यादव ने पर्यावरण दिवस 5 जून से प्रारंभ हो रहे  जल संरक्षण अभियान, जल सम्मेलन आयोजन, जल संरचनाओं के अतिक्रमण हटाने के अभियान और जल स्रोतों को उपयोगी बनाने के कार्यों के संबंध में विस्तार पूर्वक चर्चा की। बैठक में मुख्य सचिव श्रीमती वीरा राणा और संबंधित विभागों के अपर मुख्य सचिव, प्रमुख सचिव आदि  उपस्थित थे.

Share:


Related Articles


Leave a Comment