शाजापुर में कार्यालयों का सुधरेगा ढर्रा, आफीस में देरी से पहुंचने पर होगी कार्रवाई

शाजापुर/आदित्य शर्मा। जिले में शासकीय कार्यालयों का बिगड़ा ढर्रा सुधारने को लेकर कलेक्टर सुश्री ऋजू बाफना गंभीर है। प्रदेश सरकार के जीएडी विभाग ने सभी शासकीय कार्यालयों को निर्देश दिए हैं कि कार्यालय समय सुबह 10 से शाम 6 बजे तक है। कर्मचारी एवं अधिकारी समय पर कार्यालय पहुंचे। जिले में अब यह व्यवस्था सख्ती से लागू की जा रही है। देरी से कार्यालय आने वाले अधिकारी एवं कर्मचारियों को पहले 3 दिन हिदायत दी जायेगी। और इसके बाद भी यदि देरी से कार्यालय आए तो फिर कार्रवाई होगी। जिसमें नोटिस, आधे दिन का अवकाश या फिर अन्य कार्रवाई होगी। 

कलेक्टर सुश्री ऋजू बाफना ने जिले के सभी विभाग प्रमुखों को कार्यालय समय का पालन करने को लेकर निर्देश जारी किए हैं। वहीं उन्हाैने विभाग के अधिकारियों को कार्यालयों में समय को लेकर सख्ती किये जाने के निर्देश दिये है। और जो भी कर्मचारी हिदायत के बाद भी देरी से कार्यालय आएंगे, उन पर कार्यालय प्रमुख सख्त निर्णय लेगे।

जिले में कोरोना काल से बदली व्यवस्था:-
      
जिले में सिर्फ माह के दूसरे एवं तीसरे शनिवार को अवकाश रहता था। लेकिन कोरोना काल में सभी शनिवार को अवकाश घोषित कर दिया गया जो अभी भी है। वहीं कार्यालयों में समय का पालन नहीं हो रहा है। इसको लेकर जिला प्रशासन कलेक्टर सुश्री ऋजू बाफना के निर्देशन में अब ई-हाजिरी से लेकर अन्य डिजिटल प्लेटफार्म लागू करेगी।

Share:


Related Articles


Leave a Comment