MP Ladli Behna Yojana: जानिए कैसे करें बहना योजना के लिए आवेदन

MP Ladli Behna Yojana: मुख्यमंत्री लाड़ली बहना योजना मध्यप्रदेश की 23 से 60 वर्ष तक आयु की महिलाओं को हर महीने 1000 रुपये या 12000 रुपये प्रति वर्ष की आर्थिक सहायता देने के लिए बनायी गयी है। Ladli Behna Yojana का लाभ लेने के लिए सबसे पहले Ladli Behna Yojana का Form ऑनलाइन या ऑफलाइन online apply भरकर जमा करना पडेगा। आवेदन लेने के लिए गांव-गांव और शहर के वार्डों में शिविर लगाए जाएंगे, वार्ड या गांव की महिलाएं वहां जा कर फार्म भरवा सकती हैं। ये फार्म लोकसेवा केन्द्र से मुख्यमंत्री लाड़ली बहना योजना के लिए आवेदन कर सकते हैं। इसके लिए किसी को कोई पैसा देने की जरूरत नहीं है। कोई दलाली करें तो 181 पर शिकायत कर सकते हैं। 

 

इनको मिलेगा ladli behna yojana 2023 का लाभ

सरकार ने तय किया कि जितनी भी गरीब और निम्न मध्यमवर्गीय बहनें हैं, जिनके परिवार की आमदनी ढाई लाख रुपये प्रतिवर्ष से कम है, या जिनके पास 5 एकड़ से कम जमीन है, तो और कोई शर्त नहीं है, ऐसी सभी बहनों को हर महीने 1,000 रुपये भेजूँगा। साल में मिलेंगे 12,000 रुपये, दो बहूएँ हुईं तो 24,000 रुपये, घर में सास हुई तो उनकी पेंशन को 1,000 रुपये कर दूंगा, अगर पति किसान हैं तो उनको किसान सम्मान निधि के 10,000 रुपये मिलेंगे, इससे साल में एक परिवार को 56,000 रुपये की मदद मिल जाएगी। 


आय प्रमाणपत्र बनवाने की जरूरत नहीं

मुख्यमंत्री शिवराज ने कहा, लाड़ली बहना योजना के लिए आय प्रमाणपत्र बनवाने की जरूरत नहीं है, केवल लिख देना, तुम्हारा भैया मान लेगा। शहर में तुम्हारे वॉर्ड में शिविर लगेगा। गाँव में भी शिविर लगाऊँगा। किसी दलाल के चक्कर में मत आना। कोई भी दलाली करे, तो 181 पे फोन कर देना, हथकड़ी लगवाकर जेल भिजवा दूंगा। एक ही दिन में फॉर्म नहीं भरवाना। हम अपने कर्मचारियों और भाजपा कार्यकर्ताओं को ट्रेनिंग देंगे। एक दिन में 30 आवेदन भरे जाएंगे। जब तक आवेदन पूरे नहीं भरे जाएंगे, तब तक शिविर लगे रहेंगे। आपको आपके मोहल्ले में सूचना दी जाएगी। परेशान होने की जरूरत नहीं है। 


25 मार्च से भरा जायेगा लाड़ली बहना योजना का फार्म

25 मार्च से आवेदन भरवाना शुरू होंगे। सभी के पास बैंक खाते हैं, कोई रह गई हो, तो चिंता मत करना, खाते भी खुलवा दूंगा। 25 मार्च से 30 अप्रैल तक आवेदन भरे जाएंगे, जरूरत पड़ी, तो इसे आगे बढ़ा दूंगा। 23 से लेकर 60 साल तक की बहनों के फॉर्म भरे जाएंगे। 10 जून को 1,000 रुपये की पहली किश्त बहनों के खाते में आ जाएगी। 

 

बेटी बोझ नहीं, वरदान

सीएम ने कहा - मुझे लगा कि केवल कन्या विवाह से काम नहीं चलेगा। बेटी को बोझ नहीं, वरदान बनाना है। इसके लिए तय किया कि बेटी लखपति पैदा होगी। इसलिए बनी लाड़ली लक्ष्मी योजना। इसमें तय किया कि बेटी के पैदा होने पर उसके खाते में 30,000 रुपये डालेंगे, 21 साल की होने पर 1 लाख 18 हजार रुपये मिल जाएंगे। आज 44 लाख से ज्यादा लाड़ली लक्ष्मी मध्यप्रदेश में हैं। इसके बाद तय किया कि स्कूल जाने के लिए किताबें, यूनिफ़ॉर्म और साइकिल की व्यवस्था भी बेटियों के लिए की जाएगी। हमने गरीब गर्भवती मजदूर बहन को 16,000 रुपये देने की योजना बनाई।  


लाड़ली बहना योजना की जानकारी

योजना का 25 मार्च 2023 को शिवराज सिंह चौहान ने अपने जन्मदिन पर भोपाल में लॉन्च की।
25 मार्च 2023 से  इस योजना के लिए आवेदन किया जा सकता है। 
आय प्रमाणपत्र बनवाने की जरूरत नहीं है
जब तक आवेदन पूरे नहीं भरे जाएंगे, तब तक शिविर लगे रहेंगे।

 

लाडली बहना योजना की पात्रता

इस योजना का लाभ केवल मध्य प्रदेश की बहनें ही ले सकते हैं।
23 से 60 वर्ष तक आयु की महिला इस योजना का लाभ उठा सकती है।
मध्य प्रदेश की गरीब और निम्न मध्यमवर्गीय परिवार की महिला Ladli Behna Yojana के पात्र होंगे।
बहन के परिवार की वार्षिक आय 2 लाख 50 हजार रुपये से कम हो।
आपके पास 5 एकड़ से कम जमीन और आमदनी ढाई लाख रुपये से कम होनी चाहिए।

Share:


Related Articles


Leave a Comment